153KM रेंज... कमाल के फीचर्स! देखें कैसा है नया 'CHETAK' इलेक्ट्रिक स्कूटर

20 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

बजाज ऑटो ने आज घरेलू बाजार में अपने मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak के नए अवतार को लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है ये बेस्ट चेतक स्कूटर है.

कंपनी ने इस नए चेतक को 'Chetak 35 Series' नाम दिया है. इस स्कूटर को 1,20,00 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है.

कंपनी का कहना है कि देखने में नया चेतक भले ही आपको पिछले मॉडल जैसा लग रहा हो लेकिन ये एक बड़े बदलाव से गुजरा है.

पिछले मॉडल में बैटरी को हेलमेट बॉक्स के नीचे जगह लगाया गया था, लेकिन नए मॉडल में कंपनी ने इसे फ्लोर बोर्ड पर लगाया है. जिससे एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस मिलता है.

ये नया स्कूटर बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें नई बैटरी, नया कंट्रोल सिस्टम और नया मोटर पैनल दिया गया है.

इसकी सीट को पिछले मॉडल की तुलना में 80 मिमी तक लंबा किया गया है. अब ये स्कूटर 725 मिमी लंबे सीट के साथ आता है."

नए चेतक में कंपनी ने 950 वॉट के ऑनबोर्ड चार्जर की भी सुविधा दी है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी महज 3 घंटे में ही 80% तक चार्ज हो जाती है. 

कंपनी ने नए चेतक में 3.5kWh का नया बैटरी पैक दिया है. जो सिंगल चार्ज 153 किमी रेंज के साथ आता है. हालांकि रियल वर्ल्ड में ये बैटरी कम से कम 125 किमी की रेंज देगी.

नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है. जो इंफोटेंमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दोनों के तौर पर काम करता है. 

इसमें इंटिग्रेटेड मैप, कॉल एक्सेप्ट और रिजेक्ट, म्यूजिक कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है. 

इसमें डॉक्यूमेंट स्टोरेज, 35 लीटर का बूट स्पेस, जियो फेंसिंग, थेफ्ट अलर्ट, एक्सीडेंट अलर्ट, स्पीड अलर्ट, जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. 

इसके बेस वेरिएंट (3502) की शुरुआती कीमत 1,20,00 रुपये वहीं टॉप वेरिएंट (3501) की कीमत 1,27,243 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है. 

दोनों वेरिएंट्स की ऑफिशियल बुकिंग शुरू की जा चुकी है. इसे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है.