दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ज्यादातर कंपनियां ऐसी इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने में लगी हैं जो साइज में छोटी हों ताकि कम कीमत में बेहतर रेंज वाले मॉडल पेश किए जा सकें.
अब चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक कार कंपनी Chery ने भी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लिटिल एंट को पेश किया है, बेहद ही आकर्षक लुक से सजी इस कार को कई अलग-अलग बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है.
जैसा कि इस कार का नाम है लिटिल एंट यानी कि छोटी चींटी वैसी ही ये कार देखने में बेहद ही क्यूट और छोटी है. दो दरवाजों वाली ये कार देखने में भले ही छोटी है लेकिन इसमें चार लोगों के लिए पर्याप्त जगह दी गई है.
ये पिछले क्लॉसिक मॉडल का ही नया अपडेटेड वर्जन है, जिसे नए फीचर्स और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें कंपनी ने नए डिज़ाइन का फ्रंट ग्रिल, DRL's और नया लोगो दिया है.
साइड पैनल को और बेहतर किया गया है हालांकि रियर प्रोफाइल काफी हद तक क्लासिक लिटिल एंट जैसा ही है. इस कार को कुल 7 रंगों में लॉन्च किया गया है.
साइज की बात करें तो इस कार की लंबाई 3,242 मिमी, चौड़ाई 1,670 मिमी, उंचाई 1,550 मिमी और इसमें 2,150 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. इस कार में बेहतर ड्राइविंग के लिए 120 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है.
इस मिनी इलेक्ट्रिक कार के भीतर नया डैशबोर्ड, 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मॉर्डन स्टीयरिंग व्हील और पतले एयर वेंट्स देखने को मिलते हैं. हालांकि केबिन छोटा है लेकिन इसे बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की गई है.
इसमें पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जिंग, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, हीटेड सीटें और स्टीयरिंग व्हील, एलईडी लाइट्स के साथ बड़ा मेकअप मिरर और PM2.5 एयर फिल्टर शामिल हैं.
इस कार के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें वॉयस कंट्रोल और रिमोट फ़ंक्शन को एक ऐप के माध्यम से ऑपरेट किया जा सकता है. कार की पिछली सीट को फोल्ड बूट स्पेस भी बढ़ाया जा सकता है.
सेफ्टी के तौर पर इसमें लेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, पैडेस्ट्रियन वार्निंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमेटिक पावर-ऑफ शामिल है.
इस कार के स्टैंडर्ड मॉडल का इलेक्ट्रिक मोटर 50 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे तीन अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जो कि भिन्न रेंज प्रदान करते हैं.
25.05 kWh की क्षमता वाला वेरिएंट 251 किमी की रेंज देता है, जबकि 28.86 kWh वाले लिथियम बैटरी वेरिएंट और 29.23 kWh वाले LFP वेरिएंट से 301 किमी की रेंज मिलती है.
इसके अलावा टॉप वेरिएंट वाला मॉडल 76 पीएस की पावर और 150 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस मॉडल में कंपनी ने 40.3 kWh की क्षमता लिथियम बैटरी पैक दिया है जो कि 408 किमी का रेंज प्रदान करता है.
चेरी की इस मिनी इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 77,900 युआन (तकरीबन 8.92 लाख रुपये) है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 82,900 युआन (तकरीबन 9.49 लाख रुपये) तक जाती है.