23 December 2024
BY:: Aaj Tak Auto
होंडा स्कूटर्स एंड मोटरसाइकिल इंडिया ने घरेलू बाजार में अपने मशहूर स्कूटर Activa 125 को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है.
इस नए फीचर्स को जोड़े जाने के बाद ये स्कूटर पहले से और भी ज्यादा एडवांस हो गया है. अब नई Activa 125 की शुरुआती कीमत 94,442 रुपये हो गई है.
Activa 125 के अपडेटेड वर्जन में कंपनी ने अब नया टीएफटी डिस्प्ले जोड़ा है. इसे नए नॉर्म्स के तहत स्कूटर में शामिल किया गया है.
पिछले मॉडल में कंपनी LCD डिस्प्ले देती थी. लेकिन अब नया स्कूटर 4.2 इंच के टीएफटी डिस्प्ले के साथ आएगा. इसके अलावा ये होंडा रोडसिंक ऐप के जरिए फंक्शन करेगा.
इस ऐप के माध्यम से यूजर कॉल अलर्ट और नेविगेशन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. इसमे USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया जा रहा है.
इसके अलावा इस स्कूटर में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये स्कूटर पहले की तरह 123 सीसी इंजन से लैस है जो 8.4hp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
ये इंजन नए स्टार्ट-स्टॉप तकनीक के साथ आता है. फुल मेटल बॉडी से लैस एक्टिवा 125 अपने सेग्मेंट का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है.