Dzire इफेक्ट! 4 दिसंबर को आ रही है नई Honda Amaze, टीजर में दिखी कार

11 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

कॉम्पैक्ट सेडान सेग्मेंट में तगड़ी जंग देखन को मिलने वाली है. लंबे समय से इस सेग्मेंट को कोई बड़ा अपडेट नहीं मिल था, लेकिन अब ताबड़तोड़ कारें लॉन्च होने जा रही है. 

आज मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर सेडान कार Maurti Dzire को लॉन्च किया है. जिसकी शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये है.

दूसरी ओर होंडा ने आज अपनी मशहूर सेडान Honda Amaze के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का टीजर जारी कर दिया है. कंपनी ने इस कार को 4 दिसंबर को लॉन्च करेगी.

नई Amaze का फ्रंट ग्रिल काफी हद तक होंडा के हालिया लॉन्च एसयूवी Elevate से प्रेरित नज़र आ रहा है. नए हेडलैंप, LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, स्लीक क्रोम इत्यादि इसे और बेहतर बनाते हैं.

इसमें हेक्सागोनल ग्रिल दिया गया है. फॉगलैंप के चारो तरफ का डिजाइन और सेंट्रल एयरडैम इत्यादि होंडा सिटी की याद दिलाते हैं. कुल मिलाकर ये होंड की कई कारों मिश्रण नज़र आ रहा है.

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें शार्प कैरेक्टर लाइन के साथ मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील को शाामि किया गया है. पिछला हिस्सा भी होंडा सिटी से मेल खाता है.

कंपनी ने सबसे बड़ा बदलाव कार के केबिन में किया है. इसका डैशबोर्ड बिल्कुल Honda Elevate जैसा ही है.

कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके अलावा मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील Elevate से लिया गया है.

कार के केबिन में वायरलेस चार्जिंग, USB पोर्ट और कप होल्डर्स इत्यादि को शामिल किया गया है. डुअल-टोन डैशबोर्ड को ब्लैक और बीज कलर से सजाया गया है.

चर्चा है कि कंपनी इस कार में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को शामिल करेगी. हालांकि अभी इसकी पुष्टी नहीं है.

Amaze को कंपनी पहले की ही तरह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी. कुछ रिपोर्ट्स में इस कार को सीएनजी अवतार में भी पेश किए जाने की चर्चा है.