5 Feb 2025
BY: Aaj TaK Auto
जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने बीते 4 दिसंबर को भारतीय बाजार में अपनी मशहूर कॉम्पैक्ट सेडान कार Honda Amaze के थर्ड-जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था.
बेहद ही आकर्षक लुक, ADAS की सेफ्टी और कई बड़े बदलाव के साथ आने वाली इस कार को उस वक्त 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में पेश किया गया था.
लॉन्च के महज दो महीनों के भीतर ही कंपनी ने Honda Amaze के सभी वेरिएंट्स की कीमत में इजाफा कर दिया है. कुछ वेरिएंट की कीमत 30,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है.
बेस मॉडल यानी एंट्री लेवल वेरिएंट की बात करें तो अब होंडा अमेज की शुरुआती कीमत 8.09 लाख रुपये हो गई है. जो पिछली कीमत के मुकाबले 10,000 रुपये ज्यादा है.
वहीं टॉप वेरिएंट ZX की कीमत में तकरीबन 30,000 रुपये का इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके टॉप मॉडल की कीमत अब 11.19 लाख रुपये हो गई है.
कंपनी का दावा है कि ये कार पिछले जेनरेशन मॉडल की तुलना में थोड़ी चौड़ी है. इसमें 416 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है जो कि इस सेग्मेंट में किसी भी दूसरी कार में नहीं आता है.
नई Honda Amaze में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 90Ps की पावर और 110 Nm (न्यूटन मीटर) का टॉर्क जेनरेट करता है.
Honda का कहना है कि नई अमेज का मैनुअल वेरिएंट 18.65 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.46 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.
होंडा अमेज के इंटीरियर को भी बड़ा अपडेट मिला है. इस कार में बेहतरीन 8 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को शामिल किया गया है.
इसमें वायरलेस चार्जर, 6 स्पीकर प्रीमियम सराउंड साउंड, रिमोट इंजन स्टार्ट, पैडल शिफ्टर्स, ड्राइवर ऑटो विंडो बटन, ब्राइट मैप लैंप, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया जा रहा है.
होंडा अमेज में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया जा रहा है. जो इसे ADAS फीचर से लैस देश की सबसे सस्ती कार बनाता है.