29 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट सेडान सेग्मेंट में तगड़ी जंग छिड़ने वाली है. हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग सेडान Dzire के फोर्थ जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था.
अब मारुति डिजायर की कड़ी प्रतिद्वंदी Honda Amaze बिल्कुल नए अंदाज में बाजार में दस्तक देने जा रही है.
होंडा कार्स इंडिया आगामी 4 दिसंबर को भारतीय बाजार में होंडा अमेज के थर्ड जेनरेशन मॉडल को पेश करेगी. इसके साथ ही डिजायर-अमेज के बीच प्रतिद्वंदिता शुरू हो जाएगी.
हाल ही में होंडा ने अपनी नई अमेज के स्केच तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया था. जिसके यूजर्स द्वारा शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है.
नई Honda Amaze में एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं. जो इसे मौजूदा मॉडल से बेहतर बनाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये कार कुल तीन वेरिएंट्स वी, वीएक्स और जेडएक्स में पेश की जाएगी. जिसमें 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा.
इस कार के साइज इत्यादि में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, हालांकि चौड़ाई में तकरीबन 33 मिमी का इजाफा देखने को मिल सकता है.
कार वाले की रिपोर्ट के अनुसार, इस कार में LED लाइटिंग, पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए रियर AC वेंट, वायरलेस चार्जर, लेन वॉच कैमरा, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगें.
कंपनी नई अमेज की सेफ्टी को भी बेहतर करेगी. इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और 6 एयरबैग दिए जाने की भी चर्चा है.
सांकेतिक तस्वीर
इसके अलावा कार में 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट और सनरूफ को भी शामिल किया जा सकता है. जाहिर है मारुति डिजायर से मुकाबला करने के लिए अमेज को हैवी अपडेट के साथ आना होगा.
सांकेतिक तस्वीर