27Km का माइलेज, जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स! लॉन्च हुई नई Honda City
By: Aajtak Auto
March 2, 2023
होंडा कार्स इंडिया ने आज यानी गुरुवार को बाजार में अपनी मशहूर सेडान कार होंडा सिटी (Honda City) के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है.
Honda City
होंडा सिटी (आई-वीटीईसी) की कीमत 11.49 लाख रुपये और सिटी ई: एचईसी हाइब्रिड सेडान के लिए 18.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत तय की गई है.
Honda City
कई अलग-अलग पेंट स्कीम में पेश की गई ये सेडान अब E20 फ्यूल और नए BS-6 फेज़-टू RDE मानकों का भी पालन करती है.
Honda City Engine
नई Honda City में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का आई-वीटीईसी डीओएचसी इंजन इस्तेमाल किया है. जो कि वेरिएबल टाइमिंग कंट्रोल (वीटीसी) तकनीक के साथ आता है.
Honda City Engine
इसका मैनुअल वेरिएंट 17.8 kmpl और ऑटोमेटिक वेरिएंट 18.4 kmpl तक का माइलेज देता है. हाइब्रिड वेरिएंट 27.13 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है.
Honda City Mileage
सिटी सेडान कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 20.3 सेमी एडवांस टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो, वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, 17.7 सेमी एचडी फुल कलर टीएफटी मीटर दिया गया है.
Honda City Dashboard
honda City में स्मार्टवॉयऔर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, 8 स्पीकर प्रीमियम सराउंड साउंड सिस्टम और एलईडी इंटीरियर लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Honda City Features
Honda City इस नए अवतार में कंपनी ने यात्रियों की सेफ्टी का भी विशेष ख्याल रखा है. ये कार अब एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) फीचर्स से लैस है.
Honda City Safety
इस कार में कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम (CMBS), लो स्पीड फॉलो के साथ अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (नया), रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
Honda City Safety
इसका इंजन वेरिएबल टाइमिंग कंट्रोल (वीटीसी) तकनीक के साथ आता है. जो माइलेज को बेहतर करने के साथ ही कार्बन उत्सर्जन को भी कम करती है.