28 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
स्पेनिश शब्द अल्काज़ार मूल रूप से अरबी शब्द (al-qaṣr) से बना है, जिसका अर्थ होता है किला या महल. अब हुंडई अपने इस किले को नए रंग-रोग़न के साथ सजा कर पेश करने जा रही है.
हुंडई जल्द ही अपनी मशहूर एसयूवी Alcazar के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में इसके एक्सटीरियर की कुछ तस्वीरें आधिकारिक तौर पर शेयर की गई थी.
अब कंपनी ने Alcazar के इंटीरियर की तस्वीरों को साझा किया है. कार के केबिन में बॉलीवुड अभिनेता बैठे हें जो आगे की सीट पर हाथ रखकर कुछ फीचर्स के बारे में बता रहे हैं.
नई Alcazar को कंपनी 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश करेगी. इस एसयूवी को 15,000 रुपये के शुरुआती टोकन के साथ बुक किया जा सकता है.
नई हुंडई अल्काजार का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक लेटेस्ट CRETA से मिलता जुलता है. इसमें हेक्सागोनल इन्सर्ट के साथ नए डिजाइन का डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल सेक्शन दिया गया है.
इसके अलावा नए डिजाइन का बम्पर और बोनट, मॉडिफाइड स्किड प्लेट, नई H-शेप की LED डे-टाइम रनिंग लाइटें हैं मिलती है. जो नीचे हुंडई लोगो के साथ एक वर्टिकल लाइट बार से जुड़ी हैं.
पिछले हिस्से में नए वर्टिकल LED टेल लैंप से जुड़ा रियर लाइट बार, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, शार्क फिन एंटीना, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप, अपडेटेड रियर बम्पर और फंक्शनल रूफ रेल्स दिए गए हैं.
केबिन की बात करें तो इस मिड-साइज एसयूवी के इंटीरियर को नोबल ब्राउन और ब्लैक कलर के डुअल टोन से सजाया गया है. इसमें हाईटेक फीचर्स को शामिल किया जा रहा है.
इस एसयूवी में 10.25 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा रहा है. क्विल्टेड सीट पर वेंटिलेशन आर्किटेक्चर इसे और भी प्रीमियम बनाता है.
इसके 6-सीटर वेरिएंट में कैप्टन सीट दिया जा रहा है वहीं 7-सीटर वेरिएंट में सेकंड रो (दूसरी पंक्ति) की सीट को फोल्ड करने के लिए टम्बल मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया गया है.
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट, 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 40 से अधिक स्टैंडर्ड और कुल 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.
इस एसयूवी में लेवल 2 ADAS तकनीक भी मिलेगी. कंपनी इसे चार वेरिएंट में पेश करेगी जिसमें एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर शामिल है.
इसके फ्रंट सीट के पीछे एक छोटा टेबल भी दिया जा रहा है. जिसे पर आप अपना लैपटॉप, आईपैड इत्यादि रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ एक कप-होल्डर भी दिया गया है.
पहले और दूसरे दोनों पंक्ति में वेंटिलेटेड सीट्स दिए जा रहे हैं. इसके अलावा ड्राइव और पैसेंजर सीट में 8-वे पावर की भी सुविधा दी गई है.
इसमें पहले की ही तरह 1.5 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर फोर-सिलिंडर डीजल इंजन दिया जाएगा. पेट्रोल इंजन 160 PS की पावर और डीजल इंजन 116 PS की पावर जेनरेट करता है.