22 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज फेसलिफ़्टेड Alcazar की आधिकारिक तस्वीरों को साझा करते हुए इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया है.
नई Alcazar को कंपनी 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश करेगी. इस एसयूवी को 15,000 रुपये के शुरुआती टोकन के साथ बुक किया जा सकता है.
नई हुंडई अल्काजार का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक लेटेस्ट CRETA से मिलता जुलता है. इसमें हेक्सागोनल इन्सर्ट के साथ नए डिजाइन का डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल सेक्शन दिया गया है.
इसके अलावा नए डिजाइन का बम्पर और बोनट, मॉडिफाइड स्किड प्लेट, नई H-शेप की LED डे-टाइम रनिंग लाइटें हैं मिलती है. जो नीचे हुंडई लोगो के साथ एक वर्टिकल लाइट बार से जुड़ी हैं.
अपडेटेड हुंडई अल्काजार में नए डायमंड कट 18-इंच के अलॉय व्हील, रियर स्किड प्लेट, ब्लैक फिनिश्ड पिलर मिलते हैं.
पिछले हिस्से में नए वर्टिकल LED टेल लैंप से जुड़ा रियर लाइट बार, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, शार्क फिन एंटीना, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप, अपडेटेड रियर बम्पर और फंक्शनल रूफ रेल्स दिए गए हैं.
पीछे की ओर बोल्ड ALCAZAR लेटरिंग और ट्वीक्ड टेलगेट भी दिया गया है. कंपनी का कहना है कि इसमें 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 40 से अधिक स्टैंडर्ड और कुल 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.
इसमें पहले की ही तरह 1.5 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर फोर-सिलिंडर डीजल इंजन दिया जाएगा. पेट्रोल इंजन 160 PS की पावर और डीजल इंजन 116 PS की पावर जेनरेट करता है.
6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ आने वाली नई Alcazar की कीमतों का ऐलान आगामी 9 सितंबर को किया जाएगा.
इस एसयूवी में लेवल 2 ADAS तकनीक भी मिलेगी. कंपनी इसे चार वेरिएंट में पेश करेगी जिसमें एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर शामिल है.