6 एयरबैग... 36 सेफ्टी फीचर्स! CRETA के सबसे सस्ते वेरिएंट में मिलती है कमाल की सुविधाएं

22 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

हुंडई ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर एसयूवी CRETA के नए फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च किया है. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये तय की गई है.

कंपनी ने नई Hyundai CRETA में कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल से अलग बनाते हैं. इसके बेस वेरिएंट 'E' में कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं, जिसकी कीमत 11 लाख से शुरू होती है. 

ये SUV 1.5 लीटर पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ तीन अलग-अलग पावरट्रेन में पेश की गई है, तो आइये जानें इसके बेस वेरिएंट में कौन से फीचर्स मिलते हैं. 

बिल्कुल नए डिज़ाइन के साथ बेस वेरिएंट के एक्सटीरियर में कवर के साथ 16 इंच के स्टील व्हील, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेल लाइट्स, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, बॉडी कलर ORVM मिलता है.

Exterior

SUV के केबिन में डुअल-टोन ग्रे केबिन, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 60:40 रियर सीट स्प्लिट, फ्रंट और रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट, 2-स्टेप रियर सीट रिक्लाइन, स्टोरेज के साथ फ्रंट कंसोल आर्मरेस्ट, कलर TFT मिलता है.

Interior

सुविधा के लिहाज से बेस वेरिएंट में ड्राइवर सीट मैनुअल हाइट एड्जेस्टमेंट, मैनुअल AC, बिना चाबी के एंट्री, रियर AC वेंट, फ्रंट और रियर USB टाइप-सी पोर्ट, सभी दरवाजों पर पावर विंडो, आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप मिलता है.

Convenience

नई क्रेटा का बेस वैरिएंट सेफ्टी के मामले में काफी बेहतर है क्योंकि इसमें बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग सहित 36 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

Safety

बेस वेरिएंट में ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Safety

इसके अलावा सभी पहियों में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, 3-पॉइंट सीटबेल्ट (सभी यात्री), सीट बेल्ट रिमाइंडर (सभी यात्री), ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, डे/नाइट IRVM, रियर पार्किंग सेंसर इसे और बेहतर बनाते हैं.

Safety

Hyundai Creta के फ्यूल इफिशिएंसी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल 21.12 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक 20.58 किमी/लीटर का माइलेज देता है.

Mileage