10 April 2024
By: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ख़ासकर कॉम्पैक्ट और मिड-साइज सेग्मेंट की ज्यादा डिमांड है.
साउथ कोरियन कार कंपनी हुंडई ने इस साल 16 जनवरी को इंडियन मार्केट में अपनी Hyundai CRETA के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था.
Hyundai Creta को कंपनी ने 10,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया था. इस SUV ने बाजार में आते ही धूम मचा दी है.
आज हुंडई मोटर इंडिया ने ऐलान किया है कि, नए फेसलिफ्ट मॉडल ने महज 3 महीने के भीतर ही 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली है.
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के COO तरूण गर्ग ने कहा कि, "CRETA के कुल बुकिंग में सनरूफ और कनेक्टेड कार वेरिएंट्स को क्रमश: 71% और 52% लोगों ने चुना है."
Hyundai Creta एसयूवी की कटिंग एड्ज टेक्नोलॉजी और शानदार लुक युवाओं को बेहद आकर्षित कर रही है. इसके अलावा इसमें दिए गए एडवांस फीचर्स इसे और भी ख़ास बनाते हैं.
हुंडई क्रेटा तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है जिसमें 1.5 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल, 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन विकल्प शामिल हैं.
इसमें 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं, जिसमें से 36 फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है.
इसके हायर ट्रिम्स में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर (BOSE), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 8-वे ऑपरेटेड ड्राइवर सीट, लेवल-2 ADAS सुइट मिलता है.