जबरदस्त सेफ्टी... धांसू फीचर्स! इस SUV के दीवाने हुए लोग, 1 लाख से ज्यादा बुकिंग

6 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

बीते साल के मध्य में साउथ कोरियन कार निर्माता KIA ने इंडियन मार्केट में अपनी SELTOS के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था.

KIA Seltos

अब कंपनी का दावा है कि, लॉन्च होने के बाद से इस एसयूवी ने अब तक 1,00,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली है. 

Kia India का कहना है कि, इस दौरान हर महीने औसतन 13,500 यूनिट्स की बुकिंग दर्ज हुई है. बता दें कि, सेल्टॉस के साथ ही किआ ने भारतीय बजार में एंट्री की थी.

 Kia Seltos की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसे पहली बार यानी कि फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को साल 2019 में पेश किया गया था.

साल 2019 से लेकर अब तक इस एसयूवी के 6 लाख से ज्यादा यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग की जा चुकी, जिसमें से 75% यूनिट्स को घरेलू बाजार में बेचा गया है.

साल 2023 में कंपनी ने Kia Seltos के कुल 1.04 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें फेसलिफ्ट मॉडल के आंकड़े भी शामिल हैं. 

बायर्स के च्वाइस के बारे में कंपनी का कहना है कि, तकरीबन 80% लोगों ने टॉप वेरिएंट्स (HTK+) और सनरूफ वाले वेरिएंट का चुनाव किया है. 

वहीं 40% ग्राहकों ने एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस वेरिएंट को अपनी पसंद बनाया है.

नई सेल्टॉस में कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाता है. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ ही नए फीचर्स से लैस किया गया है.

नई सेल्टोस फेसलिफ्ट में 26.04 सेमी की फुली डिजिटल क्लस्टर के साथ डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, 26.03 सेमी एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसके अलावा डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर और 18 इंच के सेमी क्रिस्टल कट ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स मिलते हैं.

इसमें लेवल 2 ADAS सिस्टम का उपयोग किया गया है. इसे तीन रडार (1 फ्रंट और 2 कॉर्नर रियर) और एक फ्रंट कैमरा से लैस किया गया है.

साथ ही इस एसयूवी में बतौर स्टैंडर्ड 15 फीचर्स और इसके हायर वेरिएंट्स में 17 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

किआ का कहना है कि बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन उसे 13,424 बुकिंग मिलीं थी, जो कि इस SUV की लोकप्रियता को बखूबी दर्शाता है.