न लोडिंग का झंझट... न गिरने की चिंता! लॉन्च हुआ 3 पहियों वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

2 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

इलेक्ट्रिक वाहनों के डिमांड के साथ ही बाजार में लगातार नए मॉडलों को पेश किया जा रहा है. कंपनियां एक से बढ़कर एक नए इनोवेशन कर रही है ताकि मोबिलिटी को सुगम बनाया जा सके.

इसी क्रम में प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कोमाकी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki XGT CAT -3.0 को लॉन्च किया है. 

तीन पहियों वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बेहतर और किफायती लोडर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसका व्यवसायिक प्रयोग भी संभव है.

इसे कंपनी ने इस तरह से डिज़ाइन किया है कि ये प्राइवेट और कमर्शियल दोनों रूपों में प्रयोग में लाया जा सकता है. 

ख़ास तौर पर ये दिव्यांगों के लिए बेहद ही उपयोगी स्कूटर साबित होगा. तीन पहियों के चलते इसके गिरने या डिस्बैलेंस होने का जोखिम भी नहीं है. 

इसमें चौड़े कम्फर्टेबल सीट के साथ बेहतर फुट स्पेस भी दिया गया है. स्कूटर के पिछले हिस्से में एक बड़ा लगेज कैरियर भी मिलता है. 

कंपनी का दावा है कि, इस स्कूटर के लगेज कैरियर की भार वहन क्षमता तकरीबन 500 किग्रा है. वहीं ये स्कूटर डिस्क ब्रेक से भी लैस है.

इसमें कंपनी ने 60Ah की बैटरी दी गई है, जिसे फुल चार्ज करने में तकरीबन 6 से 8 घंटे का समय लगता है. 

Komaki के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में टेलेस्कोपिक शॉक ऑब्जर्वर और पिछले हिस्से में हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है, और इसकी कीमत 1,05,000 रुपये है.