8 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
मारुति सुजुकी अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार Maruti Dzire के फोर्थ जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने जा रही है. इस कार को बड़े बदलाव के साथ पेश किया जा रहा है.
नई Maruti Dzire को आगामी 11 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस कार की आधिकारिक बुकिंग शुरू की जा चुकी है, जिसे 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है.
लॉन्च से पहले ही सेग्मेंट की लीडर मारुति डिजायर से जुड़ी तमाम जानकारियां सामने आ चुकी है. मसलन कार की साइज, फीचर्स और यहां तक माइलेज का भी खुलासा हो गया है.
नई डिजायर की लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,735 मिमी, ऊंचाई 1,525 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,450 मिमी है. इसमें 163 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है.
इसके पेट्रोल वेरिएंट में तकरीबन 382 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा. हालांकि अभी CNG वेरिएंट बूट स्पेस के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
नई मारुति डिज़ायर की लंबाई, चौड़ाई और व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन इसकी उंचाई मौजूदा मॉडल से तकरीबन 10 मिमी ज्यादा हो गई है.
इस कार में स्विफ्ट वाला 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर 'Z' सीरीज इंजन मिलेगा. ये इंजन 81.58 PS की पावर और 111.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
नई डिजायर को कंपनी फिटेड CNG किट के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा.
15 इंच के टायर पर दौड़ने वाली इस सेडान कार में कंपनी 37 लीटर पेट्रोल और 55 लीटर का सीएनजी टैंक दे रही है. आगे के पहियों में डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक का विकल्प मिलेगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार इसका मैनुअल वेरिएंट 24.79 किमी, ऑटोमेटिक वेरिएंट 25.71 किमी और CNG वेरिएंट 33.73 किमी तक माइलेज देंगे.
इसका केबिन पहले से काफी प्रीमियम होगा. इसमें सनरूफ, 9 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, ऑटोमेटिक AC, रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं.
सेफ्टी के तौर पर 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, 3-पॉइंट सीट बेल्ट स्टैण्डर्ड, रियर डिफॉगर और 360-डिग्री कैमरा मिलता है.
कुल 4 वेरिएंट में आने वाली ये कार गैलेंट रेड, अल्लुरिंग ब्लू, नटमेग ब्राउन, ब्लूइश ब्लैक, आर्कटिक व्हाइट, मैग्मा ग्रे और स्प्लेंडिड सिल्वर सहित 7 रंगों में उपलब्ध होगी.