30 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी तेजी से अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगी है. हाल ही में कंपनी ने फोर्थ जेनरेश SWIFT को 6.49 लाख रुपये में लॉन्च किया था.
अब कंपनी की तरफ से अगली बड़ी लॉन्च नेक्स्ट जेनरेशन Maruti Dzire है. नई मारुति डिजायर में कई बड़े बदलाव की उम्मीद है जो इसे मौजूदा मॉडल से बेहतर बनाएंगे.
नई फोर्थ-जेनरेशन मारुति डिजायर को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान भारत में स्पॉट किया गया है. जिसमें सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स को देखा गया है.
ये सब-फोर-मीटर सेडान कार अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कार है. कंपनी हर महीने इस कार के तकरीबन 15,000 यूनिट्स की बिक्री कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई Maruti Dzire में नया फ्रंट ग्रिल, पहले से ज्यादा स्लीक हेडलैंप, नए फॉगलैंप, नए अलॉय व्हील को शामिल किया जाएगा. नई डिजायर में कंपनी बड़ा बूट स्पेस प्रदान कर सकती है.
फीचर्स के तौर पर इस कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, वायलेस चार्जर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा सकता है.
नई डिजायर में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का नया Z सीरीज नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देगी. जो हालिया लॉन्च SWIFT में मिलता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT गियरबॉक्स दिया जाएगा.
हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इसके लॉन्च की तारीख के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि इसे सेकंड हाफ में लॉन्च किया जाएगा.
शुरुआत में कंपनी इसे केवल पेट्रोल वेरिएंट के तौर ही पेश करेगी. बाद में इसे कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ भी बाजार में लॉन्च किया जाएगा.