Maruti Dzire की धूम! हर दिन बुक हो रही है 1000 कारें, इस वेरिएंट की डिमांड

5 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुजुकी ने हाल ही में बाजार में अपनी मशहूर सेडान कार मारुति डिजायर के फोर्थ जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है.

महज 6.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली इस कॉम्पैक्ट सेडान ने बाजार में आते ही धूम मचा दी है. इस कार को जबरदस्त बुकिंग मिल रही है.

ऑटोकार के अनुसार, बीते एक महीने में नई डिजायर के 30,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है. इसके अलावा तकरीबन 5,000 यूनिट्स को डिलीवर भी किया जा चुका है.

कंपनी का कहना है कि, हर दिन मारुति डिजायर के तकरीबन 1000 यूनिट्स की बुकिंग हो रही है. जो कि पिछले जेनरेशन मॉडल की तुलना में दोगुनी है.

मारुति डिजायर को अब बाजार में नया प्रतिद्वंदी भी मिल गया है. बीते कल होंडा ने अपनी मशहूर कार Honda Amaze के थर्ड जेनरेशन को लॉन्च किया है.

हालांकि होंडा अमेज की कीमत मारुति डिजायर के मुकाबले तकरीबन 1.20 लाख रुपये ज्यादा है. अमेज को 7.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है.

लेकिन होंडा अमेज में कंपनी ने सेफ्टी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. इसमें कंपनी ने एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी जगह दी है.

दूसरी ओर मारुति डिजायर को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. जो इसे मारुति की पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार बनाता है.

पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन के साथ कुल 4 वेरिएंट में आने वाली इस सेडान के टॉप मॉडल यानी (ZXi और ZXi+) को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. 

डिजायर की कुल बुकिंग में से तकरीबन आधे से ज्यादा ग्राहकों ने इन्हीं दोनों वेरिएंट को चुना है. इसकी कीमत 8.89 लाख से लेकर 10.14 लाख रुपये के बीच है.

ZXi वेरिएंट में फुल-एलईडी हेडलैंप, 15-इंच एलॉय व्हील, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो AC और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे कई फीचर हैं. 

वहीं ZXI+ में डुअल-टोन अलॉय व्हील, 9.0-इंच टचस्क्रीन, आर्कियामिस ट्यून्ड साउंड सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ, ऑटो-फोल्डिंग विंग मिरर, 360 डिग्री कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

कंपनी ने इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी और सीएनजी वेरिएंट 33 किमी तक का माइलेज देने में सक्षम है.