22 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
यह सच है कि बीते कुछ सालों में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट तेजी से मशहूर हु़आ है. लेकिन सेडान सेग्मेंट का जलवा अभी भी बरकरार है.
ग्राहकों का एक ऐसा वर्ग भी है जो सेडान कारों को सबसे ज्यादा पसंद करता है. बीते कुछ महीनों में बाजार में कुछ नए मॉडलों ने दस्तक दी है.
आज हम आपको देश की सबसे किफायती सेडान कारों से रूबरू कराएंगे. जो न केवल कीमत में कम हैं बल्कि सेफ्टी और माइलेज में भी आगे हैं. देखें लिस्ट-
टाटा टिगोर के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया गया है. ग्लोबल NCAP में इस कार को 4-स्टार रेटिंग मिली है. ये सेडान 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है.
इसका पेट्रोल वेरिएंट 19 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 26 किमी/किग्रा का माइलेज देता है. ये देश की पहली सीएनजी ऑटोमेटिक कार भी है, जो डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ आती है.
हुंडई ऑरा में कंपनी ने 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है ये कार सीएनजी वेरिएंट में भी आती है. इसमें बतौर स्टैंडर्ड 6 एयबरैग मिलता है.
हालांकि कंपनी ने माइलेज के लिए कोई दावा नहीं किया है. लेकिन आमतौर पर इसका पेट्रोल वेरिएंट 17 किमी और सीएनजी वेरिएंट 22 किमी तक का माइलेज देता है.
मारुति डिजायर फोर्थ जेनरेशन को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. इस कार को 1.2 लीटर 'Z' सीरीज इंजन के साथ पेश किया गया है.
इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 33 किमी/किग्रा का माइलेज देता है. डिजायर का नया मॉडल अब टैक्सी-कैब सर्विस के लिए नहीं बेचा जाएगा.
होंडा अमेज के थर्ड जेनरेशन मॉडल को ADAS सेफ्टी के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.
इसका पेट्रोल वेरिएंट 18 किमी/लीटर का माइलेज देता है. ये कार डीलर लेवल पर सीएनजी किट के साथ भी उपलब्ध है. इसके लिए ग्राहकों को अलग से पैसे खर्च करने होंगे.