8 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय कार बाजार के लिए फेस्टिव सीजन काफी हद तक बेहतर रहा. दशहरा-दिवाली के पहले ही बाजार में आए नए मॉडलों ने ग्राहकों को खूब खींचा.
अब साल के आखिरी महीनों यानी नवंबर-दिसंबर के लिए भी कार निर्माता बड़ी तैयारी में है. इन दो महीनों में कई नई कारें दस्तक देने वाली हैं, जिनका इंतज़ार लंबे समय से हो रहा है.
आने वाली कारों की लिस्ट में कॉम्पैक्ट सेडान से लेकर इलेक्ट्रिक SUV जैसी गाड़ियां शामिल हैं. तो आइये देखें लॉन्च होने वाली कारों की एक लिस्ट-
मारुति सुजुकी 11 नवंबर को अपनी फोर्थ जेनरेशन मारुति डिजायर को लॉन्च करेगी. इसमें नया 1.2 लीटर का 'Z' सीरीज इंजन मिलेगा. इसे CNG ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा.
होंडा भी इस महीने अपनी मशहूर सेडान कार अमेज को बड़े अपडेट के साथ लॉन्च करने जा रहा है. इसे 4 दिसंबर को लॉन्च करने की योजना है. इसका मुकाबला मारुति डिजायर से है.
महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए आगामी 26 नवंबर को नई इलेक्ट्रिक एसयूवी 'BE 6e' को लॉन्च करेगा. इसका मुकाबला Nexon EV से होगा.
26 नवंबर को ही महिंद्रा अपनी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी 'XEV 9e' को पेश करेगा. ये दोनों एसयूवी 79 kWh और 60 kWh के बैटरी पैक के साथ आएंगी.
स्कोडा ने इस एसयूवी के बेस मॉडल को 7.89 लाख में लॉन्च कर दिया है. लेकिन 2 दिसंबर को इसके सभी वेरिएंट की कीमतों का ऐलान होगा और बुकिंग शुरू की जाएगी.