6 November 2024
BY: Aaj TaK Auto
मारुति सुजुकी इस महीने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को बड़ा अपडेट देते हुए मशहूर कॉम्पैक्ट सेडान Maruti Dzire के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने जा रही है.
कंपनी ने नई डिजायर की ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है. जिसे 11,000 रुपये के बुकिंग अमाउंट से बुक किया जा सकता है.
जानकारी के अनुसार नई Maruti Dzire को आगामी 11 नवंबर को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा.
लेकिन इसके लॉन्च से पहले ही इस सेडान कार से जुड़ी कुछ जानकारियां इंटरनेट पर ली हो चुकी हैं. नई डिज़ायर में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई Dzire की लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,735 मिमी, उंचाई 1,525 मिमी होगी. इसमें 2,450 मिमी का व्हीलबेस मिलेगा.
साइज में ये कार मौजूदा मॉडल जैसी ही होगी लेकिन इसकी उंचाई पहले के 1,515 मिमी के मुकाबले 10 मिमी ज्यादा होगी. यानी आपको बेहतर हेडरूम मिलेगा.
पिछले हिस्से में टेल लैंप में वाई-शेप की LED लाइटिंग की गई है. टेलगेट पर क्रोम स्ट्रिप दिया गया है जो दोनों सिरों को जोड़ती नज़र आ रही है.
बूट-लिड में स्पॉइलर जैसा उभार है, जबकि रियर बम्पर में कुछ कंटूरिंग एलिमेंट को शामिल किया गया हैं. टॉप मॉडल में डायमंड-कट एलॉय व्हील मिलने की उम्मीद है.
केबिन में 9-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन सिस्टम और एक नया स्टीयरिंग व्हील होगा. इसमें सेगमेंट-फर्स्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, 4.2-इंच डिजिटल MID के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है.
कुछ रिपोर्टों का कहना है कि नई डिज़ायर में सेफ्टी को बेहतर करते हुए टॉप वेरिएंट में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी शामिल किया जा सकता है.
नई डिजायर में स्विफ्ट वाला ही 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर Z सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसमें पेट्रोल-CNG का विकल्प भी मिलेगा. जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड होगा, जबकि पेट्रोल वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा.