17 May 2024
BY: Ashwin Satyadev
मारुति सुजुकी ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपनी मशहूर हैचबैक कार Maruti Swift के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है.
तकरीबन 19 साल पहले साल 2005 से भारत में SWIFT का सफर शुरू हुआ और ये इसका फोर्थ जेनरेशन मॉडल है. जिससे ग्राहकों को ख़ासी उम्मीदे थीं.
कंपनी का दावा है कि, नई SWIFT कई मायनों में पहले से और भी ज्यादा बेहतर हुई है. सेफ्टी से लेकर माइलेज तक सबकुछ इंप्रूव हुआ है. तो आइये देखें इसके बेस वेरिएंट में क्या मिलता है?
मारुति स्विफ़्ट Lxi, Vxi, Vxi (O), Zxi और Zxi + सहित कुल 5 वेरिएंट्स में आती है. इसके बेस वेरिएंट LXI की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
LXI वेरिएंट में बेसिक फीचर्स ही दिए गए हैं. यहां तक की कई प्रीमियम फीचर्स केवल टॉप वेरिएंट्स में ही आते है लेकिन इस वेरिएंट में सेफ्टी से कोई समझौता नहीं किया गया है.
बेस वेरिएंट के फ्रंट में LED के बजाय हाइलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप और एक क्रोम स्ट्रिप दी गई है जो डे-टाइम-रनिंग लाइट्स (DRL's) को रिप्लेस करती है. ये आपको हायर वेरिएंट में मिलता है.
इसमें बॉडी कलर्ड बंपर दिया गया है और उस पर सुजुकी 'S' का लोगो मिलता है. हालांकि इसमें फॉग लैंप्स नहीं दिए गए है जो कि केवल टॉप मॉडल Zxi+ में ही आते हैं.
साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 14 इंच का स्टील व्हील दिया गया है, जो कि बिना व्हील कवर के आते हैं. हायर वेरिएंट में अलॉय व्हील मिलता है.
इसमें डोर हैंडल और ORVM भी बॉडी कलर जैसे नहीं हैं. पिछले हिस्से में LED टेल लाइट्स दी गई हैं. बेस वेरिएंट में रियर वाइपर और वॉशर नहीं मिलता है, जो कि हायर वेरिएंट्स में दिया गया है.
नई SWIFT का बेस वेरिएंट4 रंगों में आता है, जिसमें सिज़लिंग रेड, मैग्मा ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर और पर्ल आर्कटिक व्हाइट शामिल हैं. इसमें नोवेल ऑरेंज और लस्टर ब्लू कलर नहीं मिलता है.
जैसे ही आप केबिन में दाखिल होते हैं आपको आभास हो जाता है कि आप बेस वेरिएंट में एंटर कर रहे हैं. इसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड और फैब्रिक सीट्स मिलते हैं.
ख़ास बात ये है कि, इसमें आपको इंफोटेंमेंट सिस्टम भी नहीं मिलता है. जो कि सेकंड मॉडल VXI से शुरू होता है. जिसकी कीमत 7.28 लाख रुपये है.
इसके बेस वेरिएंट में टिल्ट पावर स्टीयरिंग, की-लेस एंट्री, मैन्युअल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM), रियर डिफॉगर, और ड्राइवर की तरफ ऑटो अप और डाउन पावर विंडो मिलता है.
अच्छी बात ये है कि बेस में सेफ्टी बेहतर है. इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इसके अलावा कार में हिल-होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स और रिमाइंडर के साथ 3-प्वाइंटेड सीटबेल्ट से इसकी सेफ्टी और बेहतर की गई है.
नई स्विफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इंजन के तौर पर मिलता है. इसमें 1.2 लीटर का नया 'Z' सीरीज इंजन दिया गया है. ये इंजन 82 PS की पावर और 112 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
बेस वेरिएंट में इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. 5-स्पीड ऑटोमेटिक (AMT) का विकल्प VXI वेरिएंट से शुरू होता है. जिसकी कीमत 7.80 लाख रुपये है.
बेस वेरिएंट में इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. 5-स्पीड ऑटोमेटिक (AMT) का विकल्प VXI वेरिएंट से शुरू होता है. जिसकी कीमत 7.80 लाख रुपये है.