5 June 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में घरेलू बाजार में SWIFT के फोर्थ जेनरेशन मॉडल को 6.49 लाख की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था.
आकर्षक लुक और नए इंजन से लैस SWIFT में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं. कंपनी का दावा है कि ये कार फस्ट जेनरेशन के मुकाबले 100 किग्रा हल्की हुई है और दोगुना माइलेज देती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई Maruti SWIFT को अब तक 40,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है. जिसमें से तकरीबन 19,393 यूनिट्स को डीलर्स को डिस्पैच किया जा चुका है.
कंपनी का कहना है कि, नई स्विफ्ट के मिड-स्पेक्स वेरिएंट VXI और VXI (O) की डिमांड सबसे ज्यादा है. तकरीबन 60% ग्राहकों ने इस वेरिएंट का चुनाव किया है.
SWIFT VXI वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.30 लाख रुपये है वहीं VXI (O) वेरिएंट की कीमत 7.57 लाख रुपये है.
नई स्विफ्ट के एंट्री लेवल वेरिएंट LXI को तकरीबन 11 प्रतिशत लोगों ने चुना है. वहीं कार के टॉप मॉडल ZXI और ZXI+ वेरिएंट को तकरीबन 19% लोगों ने बुक किया है.
इसके टॉप मॉडल्स ZXI और ZXI+ वेरिएंट की कीमत क्रमश: 8.30 लाख रुपये और 9.00 लाख रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार दी गई हैं.
नई स्विफ्ट में कंपनी ने बिल्कुल नया 1.2 लीटर की क्षमता का 'Z' सीरीज इंजन दे रही है. जो 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट 25.72 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी. कंपनी का कहना है कि पिछले मॉडल की तुलना में ये तकरीबन 3 किमी/लीटर ज्यादा है.
नई मारुति स्विफ्ट में कंपनी 9 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पिछले हिस्से में AC वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दे रही है.
इस कार को पहले से और भी ज्यादा सेफ किया गया है. इसके सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग दिया जा रहा है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल भी मिलता है.