ख़ास सेफ्टी फीचर के साथ आ रही नई SWIFT! सेग्मेंट में किसी कार में नहीं मिलती ये सुविधा

7 November 2023

By; Aaj Tak Auto

Maruti Swift का नया अवतार जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जाएगा, ये स्विफ्ट का फोर्थ जेनरेशन मॉडल है, जिसे हाल ही में सुजुकी ने जापान मोबिलिटी शो में दुनिया के सामने पेश किया था. 

New Maruti Swift

कुछ दिनों पहले नई Maruti Swift को भारत में भी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, हालांकि कार पूरी तरह से कैमोफ्लेज थी लेकिन बावजूद इसके कार से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई हैं. 

नए स्पाई शॉट्स के अनुसार Swift के आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's) पर लाइट्स दी गई हैं, इससे साफ है कि इसमें ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग दी जाएगी.

इस समय ये फीचर मारुति स्विफ्ट सेग्मेंट के किसी और कार में नहीं दी जा रही है. हालांकि Honda City जैसे प्रीमियम रेंज की कारों में ये फीचर जरूर मिलता है. 

जापान में जो नई स्विफ्ट पेश की गई है, वो हाइब्रिड वर्जन है इसके अलावा इस कार में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसा फीचर भी दिया गया है. हालांकि इंडियन मॉडल में ये फीचर मिलने की कम उम्मीद है.

नई Swift में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का Z-सीरीज इंजन का इस्तेमाल कर रही है, जो कि अब तक K-सीरीज इंजन के साथ आती है. नए इंजन के साथ ही इस कार से बेहतर माइलेज की भी उम्मीद है. 

यदि कंपनी इसके हाइब्रिड वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च करती है तो, ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी. इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि, ये 35 से 40 किमी तक का माइलेज देगी. 

कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके कॉन्सेप्ट मॉडल में 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, 9 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम इत्यादि दिखाया गया है.

चूकिं अब नई Swift की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और ये काफी हद तक प्रोडक्शन रेडी मॉडल लग रहा है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, इसे साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.