मारुति सुजुकी वैगनआर अब एक नए अवतार में पेश की जाने वाली है. लॉन्च से पहले ही इस हैचबैक की डिटेल्स लीक हो चुकी हैं.
नई Wagon R को नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स के तहत अपडेट कर पेश किया जाएगा, जिसे 1 अप्रैल से लागू किया जाना है.
कार को नया अपडेटेड इंजन दिया जाएगा जो कि दो विकल्पों 1.0 लीटर और 1.2 लीटर में होगा. दोनों इंजन नए BS6 फेज-2 के तौर पर अपडेट होंगे.
मारुति वैगनआर अपने माइलेज के लिए जानी जाती है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस कार का माइलेज पहले से और भी बेहतर होगा.
हालांकि एक्जेक्ट फिगर के बारे में जानकारी लॉन्च के वक्त ही मिल सकेगी. इस इंजन को कंपनी 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस करेगी.
नई Wagon R को कुल चार वेरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में पेश किया जाएगा.
इस कार में आइडियल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम को बतौर पर स्टैंडर्ड फीचर दिया जा सकता है, जो कि सभी वेरिएंट में मिलेगा. बाकी डिटेल्स नीचे जानें.