18 MARCH 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश में यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासन द्वारा तमाम जतन किए जाते रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके आए दिन लोगों को ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते देखा जाता है.
लेकिन देश में पहले से मौजूद कुछ ट्रैफिक नियम हैं, जिन्हें हर शख्स को फॉलो करना चाहिए.
सरकार का उद्देश्य है कि लापरवाह ड्राइविंग को रोका जा सके, सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और यातायात नियमों को सख्ती से लागू किया जा सके.
नियमों के तहत जुर्माने का प्रावधान है. आइये एक बार फिर इन नियमों को याद कर लें.
शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर आपको 1000 से 1500 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है.
बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 100 रुपये का जुर्माना लगता है.
सीट बेल्ट एक बेहद ही जरूरी सेफ्टी फीचर है, आपात स्थितियों में ये आपकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाता है. कार ड्राइविंग के समय सीट बेल्ट न लगाने पर 100 रुपये का जुर्माना लगेगा.
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने पर 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.
लाइसेंस या बीमा के बिना वाहन चलाने पर 500 का जुर्माना लगेगा.
इतना ही नहीं बार-बार बिना इंश्योरेंस पेपर के वाहन चलाने पर 200 से 400 रुपये का जुर्माना लगता है.
बिना पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट के वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगता है.
दोपहिया पर दो से ज्यादा लोगों को बैठाकर वाहन चलाने पर 100 रुपये का जुर्माना लगेगा.
सड़क पर वाहन चलाते वक्त एम्बुलेंस जैसे इमरजेंसी वाहनों को रास्ता न देने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा.
सिग्नल जंप करने पर अब 500 रुपये का जुर्माना लगता है.
नाबालिक द्वारा वाहन चलाने की स्थिति में वाहन मालिक या अभिभावक पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.