स्पोर्टी लुक... साइज में बड़ी! नए अवतार में पेश हुई नई Nissan Kicks

24 March 2024

By: Aaj Tak Auto

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने अपनी मशहूर एसयूवी Nissan Kicks के नए अपडेटेड मॉडल को पेश किया है. इस SUV को ब्रूकलिन में पेश किया गया है.

पिछले मॉडल की तुलना में कंपनी ने इसे पहले से और ज्यादा बड़ा और केबिन में बेहतर स्पेस के साथ पेश किया है. इसके अलावा इसमें पावर पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है.

बता दें कि, Nissan Kicks को कंपनी ने पिछले साल इंडियन मार्केट से डिस्कंटीन्यू कर दिया था. वजह थी इसकी खराब बिक्री. अब इसके अपडेटेड मॉडल को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा रहा है.

इंडियन मार्केट में जो किक्स लॉन्च किया गया था वो 'BO' प्लेटफॉर्म पर बेस्ड था, वहीं ओवरसीज मार्केट में उपलब्ध मॉडल 'V' प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है.

डोर और रूफ सहित नई किक्स के कुछ बॉडी पैनल XForce SUV के समान हैं. इसमें स्मार्ट कूप जैसी पतली रूफ के साथ एक समान ग्लासहाउस भी मिलता है.

इसमें चारों ओर मैट ब्लैक बॉडी क्लैडिंग के साथ स्टायलिश व्हील आर्च दिए गए हैं. इसके टॉप वेरिएंट में कंपनी ने 19 इंच के बड़े अलॉय व्हील्स दिए हैं.

कंपनी के मुताबिक, किक्स को सेगमेंट में सबसे अच्छा कार्गो वॉल्यूम और ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में पहली बार ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन दिया जा रहा है. 

इसमें नया 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावरफुल है. यह इंजन 140bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

केबिन के भीतर 12.3 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा वायरलेस फोन कनेक्टिविटी, टाइप C-चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, 10 स्पीकर सिसटम दिया गया है.

अन्य फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा, स्टीयरिंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, को भी शामिल किया गया है. ये एसयूवी ADAS सिस्टस से लैस है.