5.99 लाख कीमत... 20Km का माइलेज! छोटी फैमिली के लिए आई धांसू SUV

6 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

निसान ने लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार अपनी सबसे किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.

कंपनी ने नई मैग्नाइट में कई बड़े बदलाव किए हैं जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाते हैं. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

इसके फ्रंट ग्रिल में क्रोम का खूब इस्तेमाल देखने को मिलता है, जिसे हेक्सागोनल शेप दिया गया है. इसके अलावा नए डिज़ाइन की हेडलाइट और L-शेप के LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स इसके फ्रंट को फ्रेश लुक देते हैं. 

इस कार को कंपनी ने 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 74kw की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

कंपनी का दावा है कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का मैनुअल ट्रांसमिशन 20 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 17.4 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.

Nissan का कहना है कि एक पैसेंजर कार के केबिन में तकरीबन जहां कहीं भी ट्च करता है हर उस जगह को लैदरेट करने की कोशिश की गई है.

इसमें बड़े साइज का इंफोटेंमेंट सिस्टम, 7 इंच का मल्टी फंक्शन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आकर्षक स्टीयरिंग व्हील, मल्टी कलर एम्बीएंट लाइटिंग, जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

कंपनी का दावा है कि इसमें 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है. 

इस एसयूवी में 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,  इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.