फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault ने भारत में अपने कारों का सफर सेडान कार Fluence के साथ शुरू किया था, लेकिन साल 2012 में लॉन्च की गई DUSTER से इस ब्रांड को खासी लोकप्रियता मिली.
स्पोर्टी लुक, पावरफुल इंजन और जबरदस्त SUV प्रेजेंस के चलते Renault Duster अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर हुई. हालांकि, 10 सालों के बाद साल 2022 में कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर डिस्कंटीन्यू कर दिया था.
अब एक बार फिर से Renault Duster की वापसी हो रही है और इस बार ये SUV और भी पावरफुल अंदाज में लौटेगी. तो आइये जानते हैं कि नई, रेनो डस्टर में क्या ख़ास होगा-
रेनो की सिस्टर ब्रांड Dacia आगामी 29 नवंबर को पुर्तगाल में अपनी नई एसयूवी डस्टर से पर्दा उठाने जा रही है. बताया जा रहा है कि, इस एसयूवी को इंडिया जैसे मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा.
नई डस्टर में तीन पेट्रोल इंजन विकल्प मिलेंगे - एक एंट्री-लेवल 120hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल; एक 140 एचपी, 1.2-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड, तीसरा और सबसे पावरफुल 170hp, वाला 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा.
नई रेनो डस्टर के टॉप यानी कि 1.3 लीटर वेरिएंट में कंपनी फ्लेक्स-फ्यूल इंजन का इस्तेमाल कर रही है. ये अब तक की दुनिया की सबसे पावरफुल Renault Duster होगी.
ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई डस्टर को बॉक्सी लुक दिया गया है, जो इसे एक मजबूत, ऑफ-रोडर अपील देता है. हालाँकि, यह रेनॉल्ट-निसान के CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, नई डस्टर में थ्री-रो (तीन पंक्ति) वाला सिबलिंग मॉडल शामिल होगा, जिसे बिगस्टर एसयूवी कहा जाएगा, जिसका ग्लोबल डेब्यू अगले साल किया जा सकता है.
हालांकि, Renault ने अभी नई Duster के भारत में लॉन्च किए जाने के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है कि, इसे साल 2025 तक इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है.
डेसिया और रेनॉल्ट-ब्रांडेड एसयूवी में कुछ डिज़ाइन अंतर देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा इंजन विकल्पों में भी थोड़ा बदलाव किया जा सकता है.