6 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूवी का चलन जोर पकड़ रहा है. आलम ये है कि देश की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में आधे से ज्यादा संख्या इन छोटी एसयूवी की है.
ये सेग्मेंट जब भारत में शुरू हुआ उस वक्त रेनो की एक एसयूवी डस्टर खासी मशहूर हुई थी. 13 साल पहले जब Renault Duster को पेश किया गया उस वक्त इसने खूब सूर्खियां बटोरी थी.
अब एक बार फिर से रेनो डस्टर भारतीय सड़कों पर कमबैक करने वाली है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो इसे साल 2026 तक बाजार में लान्च किए जाने की उम्मीद है.
हाल ही में नेक्स्ट जेनरेशन Duster ने मिडिल-ईस्ट के तुर्की (Turkey) की सरजमीं से ग्लोबल डेब्यू किया था. आइये देखें कैसी है नई डस्टर-
डस्टर में ओरिजनल रेडिएटर ग्रिल दिया गया है. नई डस्टर 4,343 मिमी लंबी है और इसमें 2,658 मिमी का व्हीलबेस और 217 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
ये एसयूवी तीन अलग-अलग इंजन ऑप्शन (1.0 लीटर, 1.6 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल) के साथ आती है. इसमें डीजल इंजन का विकल्प नहीं दिया गया है.
इसके बेस वेरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर का इंजन दिया है. ख़ास बात ये है कि ये इंजन डुअल-फ्यूल टेक्नोलॉजी से लैस है यानी ये पेट्रोल और प्रोपेन दोनों से चलता है.
कार के केबिन में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.
सेफ्टी के तौर पर इस वेरिएंट में फ्रंट, साइड और कर्टन एयरबैग, ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रोड राइड रिकॉग्ननाइजेशन और डिर्पाचर वार्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
हालांकि अभी इसके लॉन्च के तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन संभवत: इसे 2026 के शुरुआत में पेश किया जाएगा.