स्टायलिश लुक... कमाल फीचर्स! आ रही है नई DUSTER

13 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है. कंपनी ने Renault Duster की टेस्टिंग शुरू कर दी है.

हाल ही में नई रेनो डस्टर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इससे पहले इस एसयूवी को मिडिल-ईस्ट के तुर्की (Turkey) में पेश किया गया था.

इसका फ्रंट फेस बदला हुआ नज़र आ रहा है. डस्टर में ओरिजनल रेडिएटर ग्रिल दिया गया है. वहीं रोम्बस शेप के लोगो को बोल्ड में 'RENUALT' लेटरिंग से बदल दिया गया है.

साइज की बात करें तो नई डस्टर 4,343 मिमी लंबी है और इसमें 2,658 मिमी का व्हीलबेस और 217 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

ग्लोबल मार्केट में इसे तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके बेस वेरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर का इंजन दिया है. 

ख़ास बात ये है कि ये इंजन डुअल-फ्यूल टेक्नोलॉजी से लैस है. ये इंजन 100 एचपी की पावर देता है जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है.

दूसरे विकल्प के तौर पर फुल-फ़्लेज़्ड फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ हाइब्रिड इंजन मिलता है. इस वेरिएंट में 1.6 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 145 एचपी का पावर आउटपुट देता है.

Duster को माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ भी पेश किया है. इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का TCe पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 48-Volt स्टार्टर जेनरेटर के साथ आता है.

इसके बेस वेरिएंट में कंपनी ने 17 इंच का व्हील दिया है. ये वेरिएंट LED लाइट और रियर ड्रम ब्रेक से लैस है.

इसके अलावा कार के केबिन में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. 

सेफ्टी के तौर पर इसमें फ्रंट, साइड और कर्टन एयरबैग, ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रोड राइड रिकॉग्ननाइजेशन और डिर्पाचर वार्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

अन्य फीचर्स में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम शामिल है.