फ्रांसिसी कार कंपनी Renault ने एक सेडान कार 'Fluence' से इंडियन मार्केट में अपनी शुरुआत की थी, लेकिन जब 'Duster' को लॉन्च किया तब कंपनी भारतीय ग्राहकों के बीच अपनी जगह बना सकी.
लंबे समय तक रेनो डस्टर ने भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन Duster को साल 2022 की शुरुआत में डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था. अब रेनो ने ग्लोबल मार्केट में डस्टर के नए अवतार को पेश किया है.
रेनो की सिस्टर ब्रांड Dacia ने Duster को पुर्तगाल से दुनिया के सामने पेश किया है, शुरुआत में इसे यूरोपीय बाजार में उतारा जाएगा उसके बाद ये SUV अन्य मार्केट में उपलब्ध होगी.
Renault Duster का ये थर्ड जेनरेशन मॉडल CMF-B प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसका बुच लुक इसे एक मजबूत, ऑफ-रोडर अपील देता है. इसमें डेसिया बिगस्टर की भी झलक मिलती है.
नई डस्टर की लंबाई 4.34 मीटर है और इसका फ्रंट लुक काफी हद तक डेसिया मॉडलों जैसा दिखता है. इसमें Y-शेप एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स दी गई है, जो कि स्लिम ग्रिल और वर्टिकल एयर वेंट्स के साथ आते हैं.
कंपनी ने इसमें 18 इंच का ब्लैक-आउट अलॉय व्हील दिया है, इसके अलावा पीछे की तरफ भी Y-शेप टेल लाइट्स मिलते हैं. इसमें 472 लीटर का बूट स्पेस (डिग्गी) दिया गया है.
नई Duster के इंटीरियर को लाइट और डार्क ग्रे शेड से सजाया गया है, इसमें दो डिजिटल स्क्रीन मिलती है, 7 इंच की स्क्रीन ड्राइवर के लिए और 10.1 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है.
टॉप-स्पेक डस्टर में वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 6 स्पीकर के साथ आर्कमिस 3 डी साउंड सिस्टम दिया गया है.
दिलचस्प बात यह है कि नई डस्टर में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सहित ADAS तकनीक भी मिल रही है. जो पैदल यात्री, साइकिल चालक और मोटरसाइकिल चालकों का पता लगाकर चालक को संकेत देगी.
इस एसयूवी को 1.6-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल और 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ तीन इंजन विकल्पों में पेश किया गया है, जिनमें से दो इलेक्ट्रिफाइड हैं.
यह SUV रीजनरेटिव ब्रेकिंग और 1.2kWh बैटरी के साथ आती है, जो शहर में 80 प्रतिशत समय तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ड्राइविंग को सक्षम बनाता है.
Renualt Duster में अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं, जिसमें ऑटो, स्नो, मड/सैंड, ऑफ रोड और इको मोड शामिल है. कंपनी का कहना है कि इसमें 217 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है.
बताया जा रहा है कि, कंपनी इस एसयूवी को इंडियन मार्केट में 2025 की शुरुआत में पेश कर सकती है. हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.