31 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड तेजी से अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगी है.
चेन्नई बेस्ड बाइक निर्माता आगामी 12 अगस्त को अपनी बेस्ट सेलिंग मॉडल Classic 350 को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है.
ये रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली बाइक है. हर महीने कंपनी औसतन इस मॉडल के तकरीबन 20,000 यूनिट्स की बिक्री करती है.
बता दें कि, साल 2021 में कंपनी ने इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था. उस वक्त इस बाइक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म, चेसिस और नए 'J' सीरीज इंजन के साथ पेश किया गया था.
ऐसा माना जा रहा है कि इसके नए अवतार में कंपनी नया LED हेडलैंप, LED टेललैंप और पायलट लैंप देगी. जो कि विजुअल अपील को और बेहतर बनाएंगे.
हालांकि मैकेनिकली इस बाइक में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसे पहले की ही तरह 349 सीसी का इंजन मिलेगा जो 20PS की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
संभव है कि कंपनी इसके ग्रॉफिक्स, सीट और पेंट स्कीम में कोई बदलाव करे. इसके अलावा इसे एडवांस बनाते हुए कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है.
यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी नए मॉडल की क्या कीमत तय करती है. इसका मौजूदा मॉडल 1.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में आता है.