अब Himalayan का नया अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी है, जिसे आगामी 7 नवंबर को पेश किया जाएगा. इस बाइक को बाजार में उतारने से पहले इसे परीक्षण की कड़ी कसौटियों पर कसा गया है.
बाइक के परफॉर्मेंस, राइडिंग क्वॉलिटी और मजबूती को जांचने के लिए इसे दुनिया के सबसे उंचे मोटरेबल रोड से लेकर माइनस 27 डिग्री के तापमान तक दौड़ाया गया है.
Himalayan के इस अपडेटेड मॉडल को चेन्नई स्थित रॉयल इनफील्ड के प्लांट से लेकर लद्दाख तक चलाया गया और इस दौरान बाइक ने तकरीबन 5500 किमी का सफर किया.
एवरेस्ट बेस कैंप से भी उंची सड़क पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन को चलाकर इसकी गुणवत्ता जांची गई. कंपनी ने इस टेस्टिंग के दौरान उन सभी बातों पर नज़र रखी जो इस बाइक में बदलाव के तौर पर देखने को मिल रहे हैं.
नई Himalayan के डिज़ाइन में स्क्रैम्बलर और अन्य बॉडी टाइप की मोटरसाइकिलों का मिश्रण देखने को मिल रहा है. ये एक बेहतरीन ऑफरोडर के साथ ही डेजी कम्यूट के लिए भी बेहतर रहेगी.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन में कंपनी ने बिल्कुल नए 452 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि तकरीबन 40 bhp की पावर और 40-45 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी.
इस इंजन को कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और इसमें असिस्ट क्लच सिस्टम मिलने की भी उम्मीद है. इस बाइक में कंपनी ने स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर भी दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बाइक का वजन Himalayan 411 के मुकाबले तकरीबन 3 किग्रा कम होगा जो कि तकरीबन 196 किलोग्राम हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टी लॉन्च के वक्त हो सकेगी.
इसमें 1510 मिमी का व्हीलबेस मिलने की उम्मीद है जो कि इसे मौजूदा Himalayan 411 के मुकाबेल इसे ज्यादा लंबा बनाती है. इसके हाइट तकरीबन 1316 मिमी हो सकती है.
फीचर्स के तौर पर इस बाइक में LED लाइटिंग, अप-साइड डाउन फॉर्क फ्रंट सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जाएगा. बाइक डुअल क्लच एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है.
नई Himalayan 452 में सर्कूलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चौड़े हैंडलबार और स्पलिट सीट दिए जाएंगे. इसके अलावा बाइक को तीन अलग-अलग कलर स्कीम के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है.
नई Himalayan 452 को कंपनी तकरीबन 2.75 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी के इसके लॉन्च के वक्त ही साझा की जाएगी.
वीडियो में देखें कुछ इस तरह हुई है रॉयल एनफील्ड हिमालयन की टेस्टिंग.