20 April 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी नई मारुति स्विफ्ट के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की योजना बना रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई Maruti Swift के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को कई बड़े बदलाव के साथ बाजार में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा.
बता दें कि, Swift के नए मॉडल को कंपनी बीते साल जापान मोबिलिटी शो के दौरान बतौर कॉन्सेप्ट दुनिया के सामने पेश किया था. अब इसका क्रैश टेस्ट किया गया है.
ये कार जापानी बाजार में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. अब जापान न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (JNCAP) की क्रैश टेस्ट रिपोर्ट सामने आई है.
इसका एक वीडियो जापान ऑटोमोबाइल एक्सीडेंट प्रेवेंशन ऑर्गनाइजेशन द्वारा शेयर किया गया है. जिसमें ADAS सेफ्टी से लेकर कई अलग-अलग तरह के फीचर्स का क्रैश टेस्ट किया गया है.
इस क्रैश टेस्ट रिपोर्ट में नई Suzuki Swift को 4 स्टार रेटिंग मिली है. कार को 55 किमी/घंटा से लेकर 64 किमी/घंटा की रफ्तार में अलग-अलग स्पीड में टेस्ट किया गया है.
नई Swift ने इस टेस्ट में कुल 197 प्वाइंट्स में से 177.80 प्वाइट्स स्कोर किया है. फ्रंट कोलाइजन में इस कार को 5 से 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
वहीं ऑफसेट फ्रंटल कोलाइजन टेस्ट को 64 किमी/घंटा की रफ्तार से किया गया. इस दौरान रियर सीट (पीछे बैठने वाले) पैसेंजर सेफ्टी में इसे 3 स्टार रेटिंग मिली है.
नई स्विफ्ट में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का नया Z-सीरीज इंजन दिया है. जो कि पहले से और भी ज्यादा बेहतर परफॉर्म करने के लिए फाइन ट्यून किया गया है.
बहरहाल, ये क्रैश टेस्ट रिपोर्ट जापान में बेचे जाने वाली मॉडल की है. इंडियन मार्केट में जो मॉडल पेश किया जाएगा उसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं.
हाल ही में कंपनी ने मौजूदा Swift की कीमतों में भी तकरीबन 39,000 रुपये तक का इजाफा किया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नई स्विफ्ट को किस कीमत में पेश किया जाता है.