Swift-Dzire को कड़ी चुनौती! Tata ला रहा है दो धांसू कारें

26 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में मारुति स्विफ्ट और डिजायर अपने सेग्मेंट के दिग्गज प्लेयर हैं. हाल ही में कंपनी ने इन दोनों कारों के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडलों को लॉन्च किया है. 

नई स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये और डिजायर की कीमत 6.79 रुपये से शुरू होती है. दशकों से इन दोनों कारों को कोई भी अपनी जगह से डिगा नहीं सका है.

लेकिन बहु़त जल्द ही मारुति की इन दोनों कारों को कड़ी टक्कर मिल सकती है. जी हां, टाटा मोटर्स बाजार में अपनी दो कारों को लॉन्च करने की योजना बना रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स अगले साल अपनी टिएगो और टिगोर को बिल्कुल नए अवतार में पेश कर सकता है. ये दोनों कारें मूल रूप से स्विफ्ट और डिजायर से मुकाबला करती हैं.

टाटा की ये दोनों कारें कुछ ऐसे फीचर्स के साथ आती हैं जो सेग्मेंट में दूसरी कारों में नहीं मिलता है. मसलन इनमें CNG ऑटोमेटिक और डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी मिलती है.

जो न केवल इसे दुनिया की पहली सीएनजी ऑटोमेटिक कार बनाती है बल्कि इसमें यूजर को बतौर सीएनजी कार बूट-स्पेस भी समझौता नहीं करना पड़ता है.

फिलहाल इनका फर्स्ट जेनरेशन मॉडल ही फेसलिफ्ट के साथ बेचा जा रहा है. इन्हें आखिरी बार 2020 में बड़ा अपडेट मिला था. अब 5 सालों के बाद इन कारों में बड़े बदलाव की उम्मीद है.

कंपनी इन कारों के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में कई बड़े बदलाव कर सकती है. मसलन, नए कलर ऑप्शन, लुक-डिजाइन अपडेट, नए अलॉय व्हील्स इत्यादि.

इसके अलावा केबिन में नए कनेक्टिविटी फीचर्स, बड़ा इंफोटेंमेंट और इंस्ट्रूमेंट सिस्टम, पिछली सीट पर रियर AC वेंट्स, सेंटर आर्मरेस्ट इत्यादि दिया जा सकता है

इन कारों को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है. लेकिन कंपनी इनके सेफ्टी फीचर्स को और भी बेहतर बना सकती है. 

हालांकि टाटा मोटर्स की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि इन कारों को अगले साल जनवरी-फरवरी में पेश किया जा सकता है.