मारुति के टक्कर में TATA की बड़ी तैयारी! ला रहा है 2 धांसू कारें, टीजर आउट

10 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स ने बीते कुछ समय में तेजी से ग्रोथ दर्ज की है. बीते साल टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी Punch ने मारुति सुजुकी के 40 साल की बादशाहत को खत्म किया था.

दरअसल, टाटा पंच पिछले साल सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार रही है. इस छोटी एसयूवी 2.02 लाख यूनिट्स बेचे गए हैं. वहीं दूसरे पोजिशन पर मारुति वैगनआर रही जिसके 1.91 लाख यूनिट बेचे गए.

अब इस साल के लिए भी टाटा बड़ी तैयारी करके बैठा है. कंपनी ने हाल ही में नई टाटा टिगोर और टिएगो का टीजर जारी किया है. 

बाजार में ये दोनों कारें मु ख्य रूप से मारुति डिजायर और स्विफ्ट को टक्कर देती है. पिछले साल ही मारुति ने स्विफ्ट और डिजायर के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडलों को लॉन्च किया था. 

नई स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये और डिजायर की कीमत 6.79 रुपये से शुरू होती है. दशकों से इन दोनों कारों को कोई भी अपनी जगह से डिगा नहीं सका है.

लेकिन टाटा मोटर्स अपनी नई टिगोर सेडान और टिएगो हैचबैक से मारुति को कड़ी टक्कर देने जा रहा है. कंपनी 17 जनवरी से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इन कारों को शोकेस करेगी.

टाटा की ये दोनों कारें कुछ ऐसे फीचर्स के साथ आती हैं जो सेग्मेंट में दूसरी कारों में नहीं मिलता है. मसलन इनमें CNG ऑटोमेटिक और डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी मिलती है.

जो न केवल इसे दुनिया की पहली सीएनजी ऑटोमेटिक कार बनाती है बल्कि इसमें यूजर को बतौर सीएनजी कार बूट-स्पेस भी समझौता नहीं करना पड़ता है.

फिलहाल इनका फर्स्ट जेनरेशन मॉडल ही फेसलिफ्ट के साथ बेचा जा रहा है. इन्हें आखिरी बार 2020 में बड़ा अपडेट मिला था. अब 5 सालों के बाद इन कारों में बड़े बदलाव की उम्मीद है.

कंपनी इन कारों के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में कई बड़े बदलाव कर सकती है. मसलन, नए कलर ऑप्शन, लुक-डिजाइन अपडेट, नए अलॉय व्हील्स इत्यादि.

इसके अलावा केबिन में नए कनेक्टिविटी फीचर्स, बड़ा इंफोटेंमेंट और इंस्ट्रूमेंट सिस्टम, पिछली सीट पर रियर AC वेंट्स, सेंटर आर्मरेस्ट इत्यादि दिया जा सकता है

इन कारों को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है. लेकिन कंपनी इनके सेफ्टी फीचर्स को और भी बेहतर बना सकती है.