8 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) दुनिया भर में अपने एडवांस फीचर्स और हाई रेंज इलेक्ट्रिक कारों के लिए मशहूर है.
हाल ही में कंपनी ने अपनी नई डांसिंग इलेक्ट्रिक कार 'Yangwang U9' को पेश किया था. जो सड़क पर केवल तीन पहियों पर भी दौड़ सकती है.
अब कंपनी ने इसका एक नया वीडियो जारी किया है. जिसमें ये कार 120 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ रही है और गड्ढा आते ही ये कार खुद-ब-खुद उछल जाती है.
कंपनी ने इस नई तकनीक को अमेरिका के लॉस वेगास में चल रहे कंज्यूर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2025) में शोकेस किया है.
सड़क पर कोई गड्ढा आने या किसी तरह की बड़ी दरार दिखने पर ये कार कुछ सेकंड के लिए हवा में उछल जाती है. इसके लिए कंपनी ने टू-कोर टेक्नोलॉजी सिस्टम का उपयोग किया है.
जिसे e4 प्लेटफॉर्म और DiSus-X इंटेलिजेंट बॉडी कंट्रोल सिस्टम कहा जा रहा है. इसमें एडवांस सस्पेंशन सेटअप का इस्तेमाल किया गया है जो 1 टन से ज्यादा भार उठाने में सक्षम है.
ख़ास बात ये है कि, Yangwang U9 एक ड्राइवरलेस इलेक्ट्रिक कार है. यानी इसे चलाने के लिए ड्राइवर की भी जरूरत नहीं है और इसकी टॉप स्पीड 300 किमी/घंटा से ज्यादा है.
कंपनी का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक कार तकरीबन 6 मीटर तक लंबी छलांग लगा सकती है. वीडियो में सड़क पर 3.5 सेमी के स्पाइक्स गिरा कर भी कार की टेस्टिंग की गई है.
BYD का कहना है कि, इस कार में दिए गए सेंसर सड़क पर किसी भी तरह के गड्ढे, स्पाइक्स या अन्य खतरों को भाप लेते है. इसके बाद कार हवा में उछलती है और सुरक्षित लैंड करती है.
कंपनी का दावा है कि ये कार महज 2 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. ये कार सिंगल चार्ज में 700 किमी की रेंज देने में सक्षम है.
YangWang U9 में कंपनी ने क्वाड इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप का इस्तेमाल किया है, जो कि 1,100bhp की पावर और 1,280Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
यहां देखें वीडियो-