19 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
टीवीएस मोटर्स ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर बाइक Apache RTR 160 4V को बिल्कुल नए अवतार में पेश किया है.
कंपनी ने इस बाइक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर बनाते हैं. इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,39,990 रुपये है.
नई अपाचे में इन्वर्टेड फॉर्क के अलावा नए कलर ऑप्शन दिए गए हैं. इसके अलावा इस बाइक के मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये बाइक अब ग्रेनाइट ग्रे, मैट ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.
इसमें अब नए स्पोर्ट गोल्ड फीनिश इन्वर्टेउ फॉर्क मिलते हैं जो बाइक को थोड़ा प्रीमियम बनाते हैं.
इस बाइक में कंपनी ने 159.7 सीसी की क्षमता का नया एयर-ऑयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है. जो 17.55PS की पावर और 14.73Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की भी सुविधा दी गई है. जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधा मिलती है.
बाइक के दोनों सिरों पर 17 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है. फ्रंट में 270 मिमी और पिछले हिस्से में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक सेटअप मिलता है.