भारतीय बाजार में एक बार फिर से मशहूर एसयूवी DUSTER की री-एंट्री होने जा रही है. हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.
इस बार नई Renault Duster ज्यादा पावरफुल अंदाज और बेहतर ऑफ-रोडिंग स्टांस के साथ बाजार में उतरेगी.
Renault और उसकी सिस्टर ब्रांड Desia ग्लोबल मार्केट में Duster के थर्ड जेनरेशन मॉडल को अगले साल 2024 तक पेश करेंगे.
नई डस्टर को यूरोप में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है और देखने में ये पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ी लग रही है.
नई डस्टर काफी हद तक Desia Bigster कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी. डस्टर का मौजूदा मॉडल 4.37 मीटर लंबा है, लेकिन Bigsgter कॉन्सेप्ट 4.6 मीटर लंबा है.
नए डस्टर में स्लीक हेडलैम्प्स, पूरी-चौड़ाई वाले LED बार, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स के साथ बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर्स, जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
नेक्स्ट-जेन डस्टर में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, डेडिकेटेड कनेक्टिविटी सूट और प्रीमियम साउंड सिस्टम दिए जा सकते हैं.
6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर और ADAS भी हो सकते हैं. विस्तार से पूरी रिपोर्ट नीचे क्लिक कर पढ़ें.