1000Km की रेंज... फीचर्स हैं कमाल! TESLA को चुनौती देने आई ये इलेक्ट्रिक SUV

17 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी NIO ने घरेलू बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक कार ब्रांड Onvo के अन्तर्गत नए मॉडल Onvo L60 को लॉन्च किया है.

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की परफॉर्मेंस को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार TESLA से भी बेहतर है.

Onvo का कहना है कि, L60 इलेक्ट्रिक एसयूवी का एनर्जी कंजम्पशन 12.1 kWh/100 किमी है, जो कि Tesla Model Y के 12.5 kWh/100km के मुकाबले काफी बेहतर है.

Onvo L60 की शुरुआती कीमत 2,19,900 युआन (तकरीबन 25.44 लाख रुपये) तय की गई है. कंपनी इसकी डिलीवरी आगामी सितंबर महीने से शुरू करेगी.

Onvo L60 एक प्योर इलेक्ट्रिक फास्टबैक एसयूवी है और इसके लॉन्च के दौरान कंपनी ने बार-बार इसकी तुलना Tesla Model Y से की है.

Onvo L60 को एक मिड-साइज एसयूवी के तौर पर पेश किया गया है. इसकी लंबाई 4828 मिमी, चौड़ाई 1930 मिमी, उंचाई 1616 मिमी और इसमें 2950 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. 

कंपनी का कहना है कि, साइज के मामले में भी Tesla Model Y इससे छोटी है. जिसकी लंबाई 4750 मिमी, चौड़ाई 1921 मिमी है. टेस्ला में 2890 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.

Onvo के मुकाबले Tesla की इलेक्ट्रिक कार महंगी भी है. जिसकी शुरुआती कीमत 2,49,900 युआन (तकरीबन 28.91 लाख रुपये) है.

Onvo L60 को कंपनी ने तीन अलग-अलग बैटरी पैक 60 kWh, 90 kWh, और 150 kWh में पेश किया है. इसका 150 kWh बैटरी एक सेमी-सॉलिड बैटरी है.

ये इलेक्ट्रिक एसयूवी तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश की गई है. जो भिन्न ड्राइविंग रेंज देती हैं.

Onvo L60 के वेरिएंट्स और रेंज: स्टैंडर्ड: 555 किमी लांग रेंज: 730 किमी एक्स्ट्रा लांग रेंज: 1000 किमी

हालांकि L60 कंप्यूटिंग पावर के मामले में NIO के अन्य मॉडलों की तुलना में थोड़ा डाउनग्रेड है. कंपनी ने इसमें एक Nvidia Orin X चिप का इस्तेमाल किया है.

इस चिप का कंप्यूटिंग पावर केवल 254 TOPS (ट्रिलियन ऑपरेशन पर सेकेंड) है. वहीं NIO के अन्य मॉडलों में चार Nvidia Orin X चिप्स मिलते हैं, जिनका कंप्यूटिंग पावर 1,016 TOPS होता है.

बहरहाल, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 8 मेगापिक्सल के 7 HD कैमरा, 4D इमेजिंग रडार, चार 360-डिग्री कैमरा मिलता है. इसमें Lidar नहीं दिया गया है.

हालांकि कंपनी ने अभी इसका इंटीरियर नहीं दिखाया है. लेकिन ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 17.2 इंच का सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन दिया जाएगा जो 3K रेजोल्यूशन के साथ आता है.

इसमें ड्राइवर के सामने LCD इंस्ट्रूमेंट पैनल के बजाय 13 इंच का हेड-अप-डिस्प्ले (HUD) दिया जाएगा. पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए 8 इंच का LCD डिस्प्ले भी मिलेगा.

आपको बता दें कि, Onvo L60 को बेंटले के पूर्व डिजाइनर राउल पाइर्स (Raul Pires) ने डिज़ाइन किया है. जो कि अब NIO प्रमुख डिज़ाइनर हैं.