बदल जाएगा ड्राइविंग एक्सपीरिएंस! पेश हुई ये धांसू इलेक्ट्रिक SUV

13 october 2023

Credit: Official

निसान ने अपने नए कॉन्सेप्ट मॉडल 'Nissan Hyper Adventure' से पर्दा उठाया है. देखने में ये कॉन्सेप्ट किसी स्पेसशिप से कम नहीं है.

Nissan Hyper Adventure

निसान के इस नए फ्यूचरिस्टिक हाइपर एडवेंचर एसयूवी कॉन्सेप्ट को बतौर आउटडोर ट्रैवेलर के तौर पर तैयार किया गया है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक को बेहद ही करीने से सजाया गया है.

ये निसान की तरफ से एडवांस ईवी सीरीज की दूसरी व्हीकल है, जिसे आगामी 25 अक्टूबर को जापान मोबिलिटी शो में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा.

इस एसयूवी में दिया जाने वाला बैटरी पैक न केवल वाहन को उर्जा देता है बल्कि यूजर अपने दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को भी इससे चार्ज कर सकते हैं. 

इसकी V2X तकनीक का इस्तेमाल गैजेट्स को बिजली देने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है साथ ही इसमें (V2H) तकनीक भी दी गई है जिसके साथ घरेलू उपकरणों को भी इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई की जा सकेगी.

 एसयूवी के किनारे पर विशेष डायगोनल लाइन दी गई है और फ्रंट स्पॉइलर को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये एयरोडायनामिक्स को बेहतर बनाता है. 

इसके इंटीरियर को एडवांस फीचर्स से लैस करते हुए केबिन स्पेस को सभी स्थितियों में ड्राइविंग को आसान और आरामदायक बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. 

इसके इंटीरियर में टेंट, स्की या यहां तक कि कयाक जैसे बाहरी उपकरणों को रखने के लिए कार्गो स्पेस भी दिया गया है. पीछे की बेंच सीट सबसे ख़ास है, क्योंकि यह अपनी जगह पर 180 डिग्री घूम सकती है

 इसमें आप अपने पैरों के लिए जरूरत के अनुसार बेहतर लेगरूम भी तैयार कर सकते हैं, इसके लिए एक्सटेंडेड सिस्टम भी दिया गया है.