360-डिग्री मूविंग सीट... लिविंग रूम जैसा केबिन! Nissan ने पेश की धांसू कार

2 April 2024

By: Aaj Tak Auto

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने 45वें बैंकाक इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान अपने नए इलेक्ट्रिक मिनीवैन कॉन्सेप्ट  Nissan Hyper Tourer को पेश किया है.

निसान ने पहली बार इस मिनीवैन को जापान के बाहर किसी देश में शोकेस किया है. ये एक इलेक्ट्रिक ऑटोनॉमस ड्राइविंग कॉन्सेप्ट कार है, जो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है.

इसे पहली बार जापान मोबिलिटी शो 2023 में दुनिया के सामने पेश किया गया था. तो आइये देखें कैसी ही ये इलेक्ट्रिक मिनी वैन. 

निसान मोटर थाईलैंड और निसान ASEAN के अध्यक्ष इसाओ सेकिगुची ने कहा, "निसान हाइपर टूरर एक पैसेंजर वैन की सुविधा के साथ एक शानदार लिविंग रूम के कम्फर्ट को जोड़कर तैयार की गई है."

डिजाइन की बात करें तो इसे ब्रांज-ब्लैक डुअल पेंट स्कीम से सजाया गया है. वैन के विंडो ग्लॉस पूरी कार को आगे से लेकर पीछे तक कवर करते हैं.

बॉडी पैनल्स पर शॉर्प और क्लीयर क्रीच लाइंस देखने को मिलती है. साइज में बड़ी होने के नाते इसमें बड़े व्हील्स दिए गए हैं, जिसे फ्लोरल स्टाइल से सजाया गया है.

मिनीवैन के पिछले हिस्से को भी काफी खूबसूरती से तैयार किया गया है. इसके साइड कर्व आपको किसी स्मार्टफोन के कर्वी पैनल की याद दिलाएंगे.

केबिन को भी लग्ज़री बनाया गया है. कंपनी का कहना है कि, इसके इंटीरियर को "एसेंस ऑफ ओमोटेनाशी" (जापानी हॉस्पिटैलिटी) और लंबी दूरी की यात्रा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

चूकिं ये एक ऑटोनॉमस व्हीकल है तो इसमें ड्राइवर सीट को भी 360-डिग्री घूमने की सुविधा दी गई है. ये आपको घर के भीतर लिविंग रूम में बैठने का अहसास कराता है.

इसमें फ्रंट और बैक सीट पर बैठने वाले चालक और यात्री अपनी सीट को चारों तरफ घूमा सकते हैं. जिससे यात्री और चालक दोनों फेस-टू-फेस बातें भी कर सकता है.

कंपनी का कहना है कि, बैटरियों को इस तरह से पैक किया गया है कि केबिन स्पेस में बिना किसी समझौते के सेंटर ऑफ ग्रेविटी को कम किया जा सके. 

एक कॉन्सेप्ट व्हीकल होने के नाते कंपनी ने अभी इलेक्ट्रिक मिनीवैन से जुड़ी अन्य कोई तकनीकी जानकारी शेयर नहीं किया है. माना जा रहा है कि ये एक पावरफुल बैटरी पैक के साथ आएगी.