निसान मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी के सबसे सस्ते एसयूवी मैग्नाइट के नए EZ-Shift ऑटोमेटिक वेरिएंट को लॉन्च किया है.
इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 6,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है जो 10 नवंबर तक वैलिड रहेगी. यानी कि इसके बाद कीमतों में इजाफा किया जा सकता है.
इस प्राइस के साथ ये देश की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली एसयूवी बन गई है. फिलहाल इसे केवल इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है.
Nissan Magnite के इस ऑटोमेटिक वेरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटेड तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जिसे 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है.
मैग्नाइट बतौर स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ भी आती है. इसका मैनुअल वेरिएंट 19.35 किमी प्रति लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.70 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.
निसान मैग्नाइट ईज़ी-शिफ्ट में दो ड्राइविंग मोड्स भी मिलते हैं, इस SUV में ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों ड्राइविंग मोड के बीच सेलेक्ट करने की सुविधा भी मिलती है.
भारी ट्रैफ़िक से निपटने के लिए, क्रीप फ़ंक्शन आपको एक्सीलेटर का उपयोग किए बिना केवल ब्रेक पैडल का इस्तेमाल करके कम गति पर कार चलाने की सुविधा देता है.
इसमें एंटी स्टॉल और किक डाउन सिस्टम भी दिया गया है. कुछ ही दिन पहले ही कंपनी ने ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम के साथ भारत में मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन पेश किया था.
यह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है. इसमें पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और रियर वेंट के साथ ऑटो AC भी मिलता है.
टेक पैक जो XV और XV प्रीमियम ट्रिम्स के साथ उपलब्ध है उसमें वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, जेबीएल स्पीकर, एम्बिएंट लाइटिंग और पोकर लैंप जैसी सुविधाओं के साथ आता है.
सेफ्टी के तौर पर इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.