1 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. यही कारण है कि अब कई कार कंपनियां इस सेग्मेंट में उतर रही हैं.
हाल ही में Renault ने अपने व्हीकल लाइनअप (क्विड, काइगर और ट्राइबर) को डीलरशिप लेवल पर सीएनजी किट (CNG Kit) के साथ पेश किया है.
अब ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक, जापानी कार कंपनी निसान अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Nissan Magnite को सीएनजी वेरिएंट में पेश करने की तैयारी में है.
हालांकि, निसान अपनी इस कार को डीलर लेवल पर सीएनजी किट के साथ ही पेश करेगी. जिसके लिए ग्राहकों को तकरीबन 70 हजार से 80 हजार रुपये एक्स्ट्रा देने पड़ सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, 1.0 लीटर नेचुरल एस्पिरेड इंजन को सीएनजी किट के साथ पेश किया जाएगा.
उम्मीद की जा रही है कि, Magnite CNG तकरीबन 20 से 22 किमी प्रति/किग्रा तक का माइलेज दे सकता है. हालांकि अभी इसकी पुष्टी नहीं की जा सकती है.
Magnite CNG के साथ भी वही वारंटी दी जा सकती है जो रेनो अपने सीएनजी वाहनों के साथ दे रहा है. यानी ग्राहकों 3 साल या 1 लाख किमी तक की वारंटी मिल सकती है.
इसके अलावा डीलर सीएनजी किट के लिए 1 साल की अतिरिक्त वारंटी प्रदान करेगा. डीलरशिप पर ही सीएनजी किट लगवाने के बाद कुछ डॉक्यूमेंट प्रोसेस भी किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि, ये सीएनजी किट यूनो मिंडा ग्रुप द्वारा डीलर्स को सप्लाई किया जाएगा. ऑटोमोबाइल एक्सेसरीज में ये ग्रुप एक बड़ा नाम है.
हालांकि, अभी निसान की तरफ से Magnite CNG के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही वो इस बारे में कोई ऐलान करेंगे.
हाल ही में निसान इंडिया ने यहां के बाजार में अपनी अपडेटेड Nissan Magnite को लॉन्च किया था. जिसकी शुरुआती कीमत 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
भारत में सीएनजी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. कुल 71% मार्केट शेयर के साथ मारुति सुजुकी इस फ्यूल सेग्मेंट की लीडर है. जिसके पोर्टफोलियो में तकरीबन 16 सीएनजी कारें हैं.