5.99 लाख कीमत... 20Km माइलेज! 39 पैसे के मेंटनेंस खर्च पर दौड़ेगी ये SUV

24 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट भारतीय बाजार में खूब मशहूर हो रहा है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते इस सेग्मेंट की कारों को ज्यादा पसंद किया जाता है.

बीते दिनों निसान ने भी अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Nissan Magnite के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था. जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

अब कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी मात्र 39 पैसे प्रति किलोमीटर के मेंटनेंस खर्च पर तकरीबन 50,000 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है. जो इस सेगमेंट में सबसे कम है.

कंपनी नई मैग्नाइट पर 3 साल (1,00,00 किमी) तक की स्टैंडर्ड वारंटी भी दे रही है. इस वारंटी को कुछ पैसे खर्च कर 6 साल (1,50,000 किमी) तक एक्सटेंड भी किया जा सकता है.

इस एक्सटेंडेड वारंटी में पार्ट्स, रिपेयरिंग और अन्य खर्चों को शामिल किया जाता है, जो नए वाहन के साथ मिलने वाली वारंटी जैसा ही है. 

कंपनी ‘निसान मैग्नाइट केयर’ के रूप में प्रीपेड मेंटेनेंस प्लान भी दे रही है, जिससे 21 प्रतिशत तक की बचत हो सकती है. 

इस SUV में कंपनी ने 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 74kw की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

कंपनी का दावा है कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का मैनुअल ट्रांसमिशन 20 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 17.4 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. 

इसके इंजन को मिरर बोर सिलिंडर कोटिंग के साथ बेहर क्रैंक शॉफ्ट और इलेक्ट्रिक टर्बो एक्टुएटर्स से लैस किया गया है.

इसमें बड़े साइज का इंफोटेंमेंट सिस्टम, 7 इंच का मल्टी फंक्शन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आकर्षक स्टीयरिंग व्हील, मल्टी कलर एम्बीएंट लाइटिंग, जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Nissan Magnite में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसमें 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.