16 April 2024
By: Aaj Tak Auto
जब किसी कार मॉडल में किसी तरह की तकनीकी खामी सामने आती है तो कार कंपनियां उक्त मॉडल को मरम्मत के लिए वापस मंगवाती हैं.
ऑटो सेक्टर की जुबान में इसे ही रिकॉल (Recall) कहा जाता है. कुछ ऐसा ही इस बार जापानी कार कंपनी निसान ने भी किया है.
निसान ने इंडियन मार्केट में बेची जाने वाली अपनी मशहूर सब-फोर मीटर एसयूवी Nissan Magnite के लिए आधिकारिक रिकॉल (वापस मंगवाना) की घोषणा की है.
Nissan Magnite के दरवाजों में दिए जाने वाले डोर हैंडल सेंसर्स में कुछ खामी देखने को मिली है. हालांकि कंपनी का कहना है कि, इससे यात्रियों की सेफ्टी को लेकर कोई संदेह नहीं है.
ये तकनीकी खामी निसान मैग्नाइट के केवल बेस मॉडल XE और मिड-स्पेक्स वेरिएंट XL में ही देखने को मिली है. अन्य वेरिएंट के ग्राहकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.
इस रिकॉल में Nissan Magnite के वो मॉडल शामिल हैं, जिनका निर्माण नवंबर 2020 से लेकर दिसंबर 2023 के बीच हुआ है. दिसंबर 2023 के बाद के सभी मॉडल इस रिकॉल से बाहर हैं.
कंपनी इस रिकॉल के संबंध में प्रभावित वाहन मालिकों से खुद ही संपर्क करेगी. इसके लिए ग्राहकों को मैसेज, कॉल या ई-मेल किया जा सकता है.
इसके अलावा ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने वाहन का VIN नंबर दर्ज कर इस बात की तस्दीक कर सकते हैं कि उनका वाहन इस रिकॉल का हिस्सा है या नहीं.