भारत आ रही है ये दमदार SUV! सलमान खान भी करते हैं इसमें सवारी

24 October  2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन ऑटो सेक्टर पिछले एक दशक में एक बड़े बदलाव के दौर से गुजरा रहा है. बीते कुछ कुछ सालों में पावरफुल इंजन से लैस बड़ी SUV कारों की डिमांड तेजी से बढ़ा है. 

अब खबर आ रही है जापानी कार कंपनी निसान भारतीय बाजार में अपनी ग्लोबल एसयूवी Nissan Patrol को लॉन्च करने की संभावनाओं को तलाश रही है.

फिलहाल कंपनी इंडियन मार्केट के लिए इस एसयूवी का मूल्यांकन कर रही है. यदि सबकुछ सही रहा तो संभव है कि साल 2026 तक ये एसयूवी यहां के बाजार में बिक्री के लिए पेश की जाए.

बता दें कि, निसान के घरेलू बाजार जापान और मध्य एशिया सहित कई देशों में ये एसयूवी सफलतापूर्वक बेची जा रही है. ख़ासतौर पर गल्फ कंट्रीज में इसकी खूब डिमांड है. 

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान के गैराज में भी ये एसयूवी मौजूद है और वो कई बार एसयूवी के साथ स्पॉट किए गए हैं. हालांकि सलमान की एसयूवी बुलेट प्रूफ है और इसे इंपोर्ट किया गया है.

Nissan Patrol की बात करें तो इसमें 5.6 लीटर की क्षमता का V8 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि 405hp की पावर और 560Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इसके इंजन को 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो कि फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है. इसमें रियर-लॉकिंग डिफ्रेंशियल भी दिया गया है.

Nissan Patrol का इतिहास काफी पुराना है, ये एसयूवी ग्लोबल मार्केट में तकरीबन 72 सालों से शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसके फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को कंपनी ने सितंबर 1951 में पहली बार पेश किया था.

इस समय इसका सिक्सथ जेनरेशन मॉडल बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसका एक वेरिएंट 4.0-लीटर V6 पेट्रोल छोटे इंजन के साथ भी आता है, जो कि UAE के बाजारों में बेचा जाता है.

इस एसयूवी में लैदर स्टीयरिंग/गियरनॉब, आउटसाइड एयर ट्रेंप्रेचर डिस्प्ले, मैप पॉकेट, टिकट होल्डर के साथ सन-वाइज़र, प्राइवेसी ग्लॉस, इल्युमिनेशन लाइट एड्जेस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

USB (आइपॉड+ कनेक्टिविटी) के साथ इंटेलिजेंट की मेमोरी से जुड़ा Bose का ऑडियो सिस्टम, 13 प्रीमियम स्पीकर, दूसरी पंक्ति में सीटों पर 7 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम इत्यादि इसे और शानदार बनाते हैं.

इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर सीट बेल्ट्स, लेन डिपार्चर वार्निंग, हिल डिसेंट कंट्रोल, लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल भी दिया गया है.

इसके अलावा साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन सिस्टम (SIPS), ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (BSD), हिल होल्ड कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, EBD) के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स मिलते हैं.