नहीं मिल रहा एक भी खरीदार! Fortuner से मुकाबला करने उतरी थी ये कार

12 MARCH 2025

BY: Aaj Tak Auto

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान न केवल ग्लोबली बल्कि भारतीय बाजार में भी मुश्किल दौर से गुजर रही है. फिलहाल यहां के मार्केट में कंपनी केवल दो कारें बेचती है. 

एक है निसान मैग्नाइट और दूसरी है निसान एक्स-ट्रेल. एक की कीमत 6.14 लाख रुपये से शुरू होती है तो दूसरे की कीमत 50 लाख रुपये से. 

बीते फरवरी में कंपनी ने इंडियन मार्केट में कुल 2,328 यूनिट कारों की बिक्री की थी. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 2,755 यूनिट के मुकाबले 15% कम है. 

दिलचस्प बात ये है कि, ये पूरी बिक्री केवल एक कार से हुई है. जी हां, कंपनी ने केवल 2,328 यूनिट निसान मैग्नाइट की बिक्री की है और एक्स-ट्रेल का एक भी मॉडल नहीं बेचा गया है.

Nissan X-Trail को कंपनी ने पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था. पिछले 6 महीनों में देश भर में इस एसयूवी के केवल 16 यूनिट की बिक्री हुई है. 

लग्ज़री एसयूवी सेग्मेंट में आने वाली इस एसयूवी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्ट जैसे मॉडलों से है. ये कार 3 कलर ऑप्शन पर्ल व्हाइट, शैम्पेन सिल्वर और डायमंड ब्लैक में आती है.

कंपनी के CMF-C प्लेटफॉर्म पर बेस्ड निसान एक्स-ट्रेल को कंपनी ने भारतीय बाजार में केवल थ्री-रो वर्जन यानी 7-सीटर वेरिएंट में पेश किया है.

कंपनी इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का थ्री-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दे रही है. जिसे 12V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है. 

ये इंजन 163hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को शिफ्ट-बाई-वायर CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

इसमें डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्र्रोल, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसके अलावा ड्राइविंग मोड्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो-होल्ड फंक्शन और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स इसे और बेहतर बनाते हैं.