एक कार से चल रही थी कंपनी की गाड़ी! फिर वापस ला रही धांसू एसयूवी X-TRAIL

2 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

जापानी कार कंपनी निसान भारतीय बाजार में महज एक कार Nisan Magnite के बदौतल दौड़ रही है. हर महीने तकरीबन 2000 यूनिट्स की सेल्स के साथ निसान अब कुछ बड़ा करने की तैयारी में है. 

निसान अब भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Nissan X-Trail को एक बार फिर लॉन्च करने जा रही है. इस एसयूवी को आगामी 17 जुलाई को बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा.

बता दें कि, Nissan X-Trail इससे पहले भी भारत में बेची जाती थी. साल 2005 से लेकर 2014 तक इसकी बिक्री की गई. इसके बाद इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया गया.

अब एक बार फिर से निसान X-Trail से भारत में रफ्तार पकड़ने की तैयारी कर रही है. आज कंपनी ने सोशल मीडिया में इस एसयूवी का टीजर भी जारी किया है.

इस टीजर वीडियो में आने वाली एसयूवी की हल्की सी झलक देखने को मिली है. हालांकि ग्लोबल मार्केट में Nissan X-Trail पहले से ही बिक्री के लिए मौजूद है.

हालांकि ग्लोबल मार्केट में ये एसयूवी पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों वेरिएंट्स में आती है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इंडियन मार्केट में इसे 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा.

तीन सिलिंडर का ये 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 210Bhp की पावर और 305Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. संभव है कि कंपनी इसे कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत लाए.

इसमें कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) के साथ ऑल व्हील ड्राइव (AWD) का भी विकल्प मिलेगा. इसके अलावा इसमें कुछ नए और एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा.

बाजार में इस एसयूवी का मुकाबला फॉक्सवैगन टीगुआन, जीप कंपास और सिट्रॉयन सी5 एयरक्रॉस जैसे मॉडलों से होगा.