एक कार से चल रही थी कंपनी की गाड़ी! 1 अगस्त को लॉन्च करेगी ये धांसू SUV

19 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान इंडियन मार्केट में केवल एक कार Magnite से सफर कर रही है. कंपनी ने बीते दिन अपनी नई एसयूवी Nissan X-Trail को शोकेस किया था. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी नई Nissan X-trail को आगामी 1 अगस्त को बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है. इस एसयूवी को कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत लाया जा रहा है.

फोर्थ-जेनरेशन X-Trail का मुकाबला इंडियन मार्केट में टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर जैसी एसयूवी गाड़ियों से होगा. 

ओवरसीज मार्केट में ये एसयूवी 5-सीटर और 7-सीटर दोनों सीटिंग लेआउट के साथ आती है. लेकिन भारतीय बाजार में केवल थ्री-रो वर्जन यानी 7-सीटर वेरिएंट को ही पेश किया गया है. 

इसमें स्पिलिट हेडलैंप, V-मोशन ग्रिल दिया गया है जिसे कंपनी ने डार्क क्रोम से सजाया है. प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ राउंड शेप के व्हील आर्क इसके साइड प्रोफाइल को स्मार्ट लुक देते हैं. 

इसके अलावा इसमें डायमंड कट अलॉय व्हील दिया गया है. एसयूवी के पिछले हिस्से में रैपराउंड LED टेल-लैंप देखने को मिलता है.

इसकी लंबाई 4,680 मिमी, चौड़ाई 1,840 मिमी, उंचाई 1,725 मिमी, व्हीलबेस 2,705 मिमी है. इसमें 210 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है.

इस एसयूवी में डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्र्रोल, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वाचरलेस स्मार्टफोन चार्जर, कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.

इसके अलावा ड्राइविंग मोड्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो-होल्ड फंक्शन और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स इसे और बेहतर बनाते हैं.

कंपनी इस एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा और पैडल शिफ्टर्स भी दे रही है. इसके अलावा दूसरी पंक्ति यानी सेकंड रो की सीट को 40/20/40 के अनुपात में फोल्ड भी किया जा सकता है. 

ये सीटें स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग फंक्शन के साथ आती हैं. वहीं तीसरी पंक्ति यानी थर्ड-रो की सीट को यूजर 50/50 अनुपात में स्पिलिट फोल्ड कर सकते हैं.  

कंपनी इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का थ्री-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दे रही है. जिसे 12V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है. ये इंजन 163hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

लॉन्च से पूर्व कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है लेकिन माना जा रहा है कि निसान अपनी नई X-Trail को इंडियन मार्केट में तकरीबन 40 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश कर सकता है.