11 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में मध्य प्रदेश के धार जिले में BAJA SAEINDIA 2025 का उद्घाटन किया.
इस दौरान उन्हें NATRAX के हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक पर फेरारी रोमा स्मोर्ट कार में सवारी करते हुए देखा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फेरारी की स्पोर्ट कार की सवारी का एक वीडियो केंद्रीय मंत्री के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया गया है. नितिन गडकरी ने थ्री बीम क्रैश बैरियर के टफ टेस्टिंग को भी देखा.
नितिन गडकरी के आधिकारिक पोस्ट में लिखा गया कि, "मध्य प्रदेश के धार में NATRAX में विश्व स्तरीय हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक का अनुभव करने और थ्री बीम क्रैश बैरियर के कठोर परीक्षण को देखने का अवसर मिला."
नेशनल ऑटोमोटिक टेस्ट ट्रैक (NATRAX) एक अत्याधुनिक ऑटोमोटिव प्रोविंग ग्राउंड है. जहां सभी तरह के ऑटोमोटिव प्रोडक्ट्स और कंपोनेंट्स का इंडस्ट्री मानकों के आधार पर परीक्षण किया जाता है.
NATRAX मध्य प्रदेश के पीथमपुर, धार जिला में स्थित एशिया का सबसे लंबा ऑटोमोटिव परीक्षण ट्रैक है. यह दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा ट्रैक भी है.
यहां नेशनल ऑटोमोटिव टेस्टिंग एंड आरएंडडी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के तहत 11.3 किलोमीटर लंबा हाई-स्पीड ट्रैक बनाया गया है. जो भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय की एक परियोजना है.
NATRAX टेस्ट ट्रैक पर जिस कार में नितिन गडकरी ने राइड का आनंद लिया वो Ferrari Roma स्पोर्ट कार है. इसमें 3.9 लीटर की क्षमता का V8 इंजन इस्तेमाल किया गया है.
Ferrari Roma में केवल दो लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है और इसका केबिन किसी फाइटर जेट जैसा होता है. इंडियन मार्केट में इसकी कीमत 3.76 करोड़ रुपये से शुरू होती है.
8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस इस कार की टॉप स्पीड 320 किमी/घंटा है. ये कार महज 3.4 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.